सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। जिले के अधिकांश भागों में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। हालांकि अभी चितरंगी एवं देवसर इलाके मे बारिश की दरकार है। बैढऩ सरई माड़ा अंचल में तीन दिनों से रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है।
आज मंगलवार की दोपहर से समूचे बैढऩ क्षेत्र में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का क्रम जारी होने से खेतो, तालाबों में पानी-पानी नजर आने लगा है। हालांकि इस मानसून सीजन में पहली बार तालाबों एवं खेतों में पानी नजर आ रहा है। इधर चितरंगी देवसर इलाके में अभी भी मानसून कमजोर नजर आ रहा है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक