Jammu Kashmir Election: केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को दी जम्मू कश्मीर में चुनाव की जानकारी, जानिए कब होंगे चुनाव?

Image credit by social media

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में किसी भी वक्त चुनाव का एलान हो सकता है। सबसे पहले जम्मू कश्मीर में पंचायत का चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में मतदाताओं की सूची भी तैयार हो गई है। केंद्र सरकार ने यह जानकारी में धारा 370 को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय को दी है। केंद्र सरकार ने पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर भी जानकारी दी है। उच्चतम न्यायालय में केंद्र सरकार ने कहा है कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा लेकिन कब दिया जाएगा। इसमें अभी समय है।

Image credit by social media

13वें दिन हो रही सुनवाई में केंद्र सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है। सबसे पहले पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। विधानसभा और लोकसभा चुनाव का फैसला केंद्रीय चुनाव आयोग करेगा। इस बयान से यह बात साफ हो गई है कि विधानसभा के चुनाव में अभी वक्त लगने जा रहा है। पंचायत चुनाव में अभी कम से कम छह महीने से एक साल लगेगा। इसके बाद लोकसभा चुनाव होंगे। इसके बाद ही विधानसभा चुनाव का मार्ग प्रशस्त होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की संभावना नगण्य है। लोकसभा के साथ ही चुनाव कराए दिया जाए ये संभव है।

इसे भी पढ़े – पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान 13 सितंबर तक सलाखों के पीछे रहेंगे,जाने क्या है वजह..?

वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय राज व्यवस्था लाग है। ऐसे में सबसे पहले पंचायत, हिल डेवलपमेंट काउंसिल और नगर निगम के चुनाव होंगे। इसके बाद विधान सभा चुनाव होने की संभावना है। लेह में परिषद चुनाव हो गया है अब करगिल में होने जा रहा है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आतंकी घटना में 45.2 फीसदी, घुसपैठ में 90.2 फीसदी, पत्थरबाजी में 97.2 फीसदी और सुरक्षाकर्मियों की मौत में 65.9 फीसदी की कमी आई है। यह आंकड़े बता रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में हालात बेहतर हो रहे हैं। पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here