ABVP ने विश्व उद्यमिता दिवस पर AKS यूनिवर्सिटी में स्वाबलंबी भारत अभियान के अंतर्गत मनाया उद्यमिता पखवाड़ा

Image credit by social media

सतना।। आज विश्व उद्यमिता दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा AKS विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के माध्यम से तकनीकि विभाग के विद्यार्थियों को स्टार्टअप,उद्यमिता एवं नवाचार के विषय में जानकारी दी एवम साथ ही साथ शासन की विभिन्न स्टार्टअप इकोसिस्टम योजनाओं के बारे में मैकेनिकल,कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रिकल के विद्यार्थियों को अवगत कराया।

Image credit by social media

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अभिनव भारतीय जी ने कहा कि हम अपने एक स्टार्टअप से कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं हम जॉब सीकर ना बनकर जॉब प्रोवाइडर बने, साथ ही साथ उद्यमिता के माध्यम से entrepreneurship,(उद्यमिता एवं नवाचार) startup,innovative thinking को बढ़ावा देता है आज भारत देश को आज भारत देश को विश्व की सबसे ऊंचाई पर लाना है तो उसके लिए आज की युवा पीढ़ी को उद्यमिता एवं नवाचार के प्रति अपने भावों को जागृत करना होगा,देश को अगर तरक्की के पथ पर आगे बढ़ाना है तो उसे नवाचार का हाथ पकड़कर चलना होगा नवाचार और उद्यमिता ही आर्थिक प्रगति की मजबूत नीव है.

इसे भी पढ़े – Satna News :सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के हैंड्स आन ट्रेनिंग प्रोग्राम में एकेएस की दो फैकल्टीज शामिल

कार्यक्रम का प्रस्तावना शिवेंद्र चतुर्वेदी द्वारा रखा गया।मुख्य वक्ता राकेश तिवारी जी का कहना था कि स्वावलंबी भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य है की युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर ना भटक कर बल्कि एक स्वयं का स्टार्टअप कर कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं ऐसी सोच हेतु मैं अपने सतना के सभी युवाओं से आह्वान भी करना चाहता हु।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के प्रोवाइस चांसलर डॉ आर. एस. त्रिपाठी जी ने कहा कि आज के युवाओं के माध्यम से ही हम भारत देश की आर्थिक व्यवस्था को ठीक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – सतना में हाल ही मे हुए घटना को दृष्टिगत रखते हुए, धार्मिक भावनाओं को न भडकाने के संबंध मे ली गई बैठक

अतः युवाओं में स्वावलंबन की भावना को प्रेरित करना आवश्यक हो गया है, कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अरुण भारतीय जी, स्वावलंबी भारत के सह समन्वयक रत्नेश यादव जी, विद्यार्थी परिषद सतना नगर के नगर सहमंत्री ईश्वर कुशवाहा, विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष प्रियांशु त्रिपाठी , शिवांश गुप्ता , अखिल द्विवेदी , एवम कई प्राध्यापकों के साथ-साथ सैकड़ों छात्र- छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतना नगर के sfd प्रमुख विनय केवट जी ने किया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here