सतना।। शैक्षणिक विधिक विजिट में संसदीय कार्यवाही के अवलोकन के दौरान लोक सभा में स्पीकर महोदय ओम बिरला जी से विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ चांसलर श्री बी.पी.सोनी जी, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो वाइस चांसलर डॉ हर्षवर्धन, डीन लॉ फैकल्टी डॉ सुधीर जैन व लॉ फैकल्टी मेंबर ने मुलाकात कर संसदीय कार्यवाही के संबंध में चर्चा की साथ ही चाँसलर महोदय की विश्व सरकार संकल्पना पुस्तक भेंट की।
पुस्तक ग्रहण करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला जी ने विश्वविद्यालय द्वारा की जा रहीं शैक्षणिक गतिविधि व अनुसंधान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इसी कड़ी में भारत सरकार के प्रतिरक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से भी भेंट की माननीय मंत्री से विश्वविद्यालय पधारने का आग्रह किया जिस पर सहर्ष स्वीकारोक्ति देते हुए मंत्री जी ने विंध्य क्षेत्र और एकेएस विश्वविद्यालय सतना शीघ्र आने के लिए कहा। माननीय प्रतिरक्षा मंत्री ने विश्व शांति के लिए विश्व सरकार पर लिखित पुस्तक की सराहना की। स्वास्थ्य मंत्री एस. पी. एस. बघेल ने विंध्य क्षेत्र की प्रगति और विस्तार पर वार्तालाप किया। छात्रों ने लोकसभा में अतिथि स्थल में बैठकर लोक सभा की कार्यवाही, संसदीय गतिविधि, अधिकारियों की बैठक व्यवस्था सहित संवैधानिक कार्यप्रणाली की विधिवत् जानकारी प्राप्त की ।
संसद सदस्य श्री प्रताप चंद्र सारंगी ने छात्रों से नैतिक मूल्यों पर चर्चा की और उन्होंने लोगों के मन को सकारात्मक परिवर्तित करने पर जोर दिया।संसद सदस्य जया बच्चन ने कानून को विस्तार से पढ़ने के लिए छात्रों से आग्रह किया और कहा कि भविष्य में आप लोगों के बीच से युवा विधि विशेषज्ञ संसद में आना चाहिए। संसदीय भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विधि छात्रों के लिए प्रत्यक्ष रूप से संसदीय कार्यवाही का अध्ययन व भौतिक निरीक्षण कराना है ताकि छात्र विधिक पारंगत होकर सर्वांगीण विकास कर सकें।
इसे भी पढ़े – MP Police News: अब एमपी के पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा! इस दिन से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा
उल्लेखनीय है की विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक सेमेस्टर के उपरांत विधि छात्रों को एक विजिट अनिवार्य रूप से कराई जाती है ताकि सभी संस्थानों की कार्यवाही से अवगत होकर विधि छात्र उत्कृष्ट विधिक सलाहकार, कुशल अधिवक्ता, विद्वान न्यायाधीश व श्रेष्ठ विधिवेत्ता बन सकें। संसदीय सदस्यों ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।संसदीय भ्रमण सतना सांसद गणेश सिंह जी के नेतृत्व में किया गया एकेएस यूनिवर्सिटी विधि संकाय के छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अमित सोनी, डॉ.अतुलेश सोनी,लॉ एडवाईजर सूर्यनाथ सिंह गहरवार, सहा.प्रा. विनय पाठक,हरिशंकर कोरी, शशिकांत दुबे, प्राची सिंह उपस्थित रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक