Satna :शहर में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की गई पन्द्रह बाइको का हुआ खुलासा

Image credit by satna times

SATNA NEWS, सतना।।  सतना शहर मे हो रही लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा गंभीरता से लेते हुए चोरों को पकडने हेतु निर्देशित करने पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के द्वारा एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा चोरी गए दो पहिया वाहनों की पता तलाश के हर संभव प्रयास किए गए ।

Image credit by satna times

पता तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए । सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज देखी गई। इसी बीच विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदेही शिवम भट्टाचार्य चोरी की मोटर सायकल लेकर बेचने की फिराक में मुख्त्यारगंज मलेरिया आफिस के पास घूम रहा है । पुलिस द्वारा बिना समय गंवाए तत्काल मुखबिर के बताए हुए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर उसी हुलिया के संदेही को हिरासत मे लिया जाकर पूछताछ की गई। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम भट्टाचार्य निवासी मुख्त्यारगंज सतना का होना बताया ।

इसे भी पढ़े – Kargil Vijay Diwas :कारगिल विजय दिवस पर सीएम शिवराज ने शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर किया पुष्प-चक्र अर्पित

हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने साथी अमित पाठक के साथ शहर मे घूम घूम कर दो पहिया वाहनों को चोरी करना स्वीकार किया तथा अलग-अलग जगहों पर छुपाकर रखना बताया। दोनों आरोपियों के निशानदेही पर कुल तीन दो पहिया वाहन जप्त किए गए हैं, तथा 03 नग दो पहिया वाहनों को चोरी कर ले जा रहे थे जिसका पेट्रोल खत्म हो जाने पर रास्ते मे ही छोडकर चले गए थे, जिनको कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व मे ही बरामद कर लिया गया था तथा विधिवत कार्यवाही करते हुए फरियादी को सुपुर्द कर दिया गया था। जो छः दो पहिया वाहनों का पूर्व से थाना सिटी कोतवाली सतना मे चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

इसे भी पढ़े – रिश्वत के 4500 रुपए खा गए पटवारी, अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस, कहा- पेट से निकालो,देखे Video

आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष आवेदन किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई जो पूछताछ के दौरान कुल पन्द्रह गाडियों को चोरी करना बताए हैं तथा समय के अभाव मे आरोपियों के कब्जे से कुल छः गाडियों की जप्ती की गई है तथा शेष गाडियों के संबंध में पुलिस रिमांड लेकर विधिवत कार्यवाही की जाएगी ।

जप्त मशरुका-

01- MP19MC8962- अप.क्र. 504/2023 धारा 379 भादवि
02- स्कूटी-MP19MJ8502- अप क्र 516/23 धारा 379 भादवि
03- MP19MX2695- अप क्र 267/23 धारा 379 भादवि
04- MP19MX9599- 308/23 धारा 379 ताहि (पूर्व मे ही फरियादी को सुपुर्द की जा चुकी है)
05-MP19MB6175- अप क्र 507/23 धारा 379 भादवि (पूर्व मे ही फरियादी को सुपुर्द की जा चुकी है)
06-MP17ML5674-अप क्र 163/23 धारा 379 भादवि (पूर्व मे ही फरियादी को सुपुर्द की जा चुकी है)

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-

01-अमित पाठक पिता देशनारायण पाठक उम्र 25 वर्ष निवासी राजापुर थाना नागौद हाल- अर्जुन नगर पतेरी थाना सिविल लाईन जिला सतना
02-शिवम भट्टाचार्य पिता अरुण कुमार उर्फ अनिल भट्टाचार्य उम्र 18 वर्ष निवासी मुख्त्यारगंज सतना थाना सिटी कोतवाली जिला सतना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here