रिश्वत के 4500 रुपए खा गए पटवारी, अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस, कहा- पेट से निकालो,देखे Video

Image credit by google

KATNI, मध्य प्रदेश: कभी तक अपने सुना होगा घूसखोर, यानी की घूस खाने वाला लेकिन क्या आपने घूस को सच में खाने वाला मामला देखा है। तो बता दें कि मध्य प्रदेश में एक ऐसे ही घूसखोर का वीडियो देख सकते हैं जिसमें लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रिश्वत खाते हुए पकड़ा। पटवारी, जिन्हें रुपयों से इतना प्रेम है कि वो रिश्वत में मिला पैसा चबा-चबाकर खा गया। इतना ही नहीं, पुलिस घूसखोर पटवारी को अस्पताल लेकर पहुंची और डॉक्टर से कहा-पैसे पेट से निकालो।

Image credit by google

पूरा मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले की बिलहरी का है, जहां लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त के अधिकारी कमलकांत उईके ने बताया कि किसान चंदन सिंह ने शिकायत की थी कि जमीन के सीमांकन करने की एवज में पटवारी गजेंद्र सिंह ने 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की है। जानकारी मिलने के बाद जब लोकायुक्त की टीम पहुंची तो पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा। जैसे ही पटवारी को पकड़ा वैसे ही वह रुपयों को अपने मुंह में डाल लिया और चबाकर खा गया।

जानकारी के मुताबिक पटवारी गजेंद्र सिंह ने रिश्वत में मिले 500-500 रुपये के नौ नोट मुंह में डाला और चबाकर निगल लिया। यह देख लोकायुक्त की टीम दंग रह गई और आनन- फानन में पटवारी को लेकर कटनी जिला अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों से कहा इसके पेट से पैसे निकालो। पटवारी गजेंद्र सिंह को तत्काल कटनी के जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर की प्रयास से नोटों की लुधिया को उगलवाया गया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here