सतना।। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन सतना महिला इकाई की टीम का गठन स्टेशन रोड स्थित अतुल रेसिडेंसी में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया महिला इकाई की जिलाध्यक्ष मीरा अग्रवाल ने सबकी सहमति से अपनी टीम की घोषणा की जिसमे जिला प्रभारी स्वाति गुप्ता जिला महामंत्री सीमा बड़ेरिया कोषाध्यक्ष कृष्णा सोनी सतना नगर अध्यक्ष रजनी गुप्ता जिला उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता मनीषा सक्सेना छाया अग्रवाल सविता अग्रवाल सह मंत्री मृदुला अग्रवाल छाया गुप्ता माया अग्रवाल शशि गुप्ता साधना बड़ेरिया चित्रा अग्रवाल पूर्णिमा गर्ग एवं मीडिया प्रभारी प्रियंका श्रीवास्तव को बनाया गया उन्होंने कहा की अब समय आ गया है।
महिलाएं समाज की बागडोर संभाले और मुख्यधारा से जुड़े,जिस समाज में हमारा जन्म हुआ है हमें उस समाज के लोगो के लिए भी कुछ ना कुछ करना चाहिए हम सबको वैश्य महासम्मेलन संगठन से जुड़कर समाज सेवा एवं पीड़ित मानवता की सेवा करनी चाहिए.
इसे भी पढ़े – Satna News :जिले के पठारी अंचल में सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय,200 छात्रों के बीच 2 शिक्षक , कैसे स्कूल चले हम… ?
इनकी रही उपस्थिति
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता जिला प्रभारी लखन लाल केसरवानी जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता मीडिया प्रभारी विजय गुप्ता किरण केसरवानी मीनाक्षी नेमा शारदा कौशल अर्चना अग्रवाल , साधना गुप्ता, आभा चौरसिया, रितु ताम्रकार, रानी गुप्ता , सविता अग्रवाल, पूर्णिमा गर्ग, चित्रा बड़ेरिया,छाया गुप्ता , रेखा गुप्ता, शशि गुप्ता, रजनी गुप्ता,मीनक्षी अग्रवाल, कृष्ण सोनी,रावी गुप्ता,चांदनी श्रीवास्तव,एकता अग्रवाल,जया अग्रवाल, मृदुला अग्रवाल, आभा अग्रवाल, माया अग्रवाल, शाति गुप्ता,सीमा बडेरिया,अर्चना अग्रवाल सीमा अग्रवाल सहित काफी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक