देवसर,सिंगरौली।। जिले के थाना जियावन अंतर्गत ग्राम बरहपटिया में बीते 1 जुलाई को फरियादिया बेवा फुलेश्वरी पति फजालुद्दीन का भरी बरसात में गांव के ही सरहंगो ने जेसीबी लगाकर उसका आशियाना ढहा दिया, किंतु हैरत की बात तो यह है कि आज एक पखवाड़े बीत जाने के बाद भी सरंहगों के विरुद्ध थाना जियावन में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो सकी और फरियादी बेवा महिला दर-दर भटकती फिर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया फुलेश्वरी बेवा महिला ने घटना 1 जुलाई 2023 को थाना जियावन में लिखित आवेदन पत्र देकर अपना घर ढहा देने वाले सरहंगो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की, किंतु हफ्ते भर बीत जाने के बाद भी जब जियावन पुलिस कार्रवाई नहीं की तब बीते 10 अगस्त को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, उपखंड अधिकारी देवसर एवं तहसीलदार तहसील देवसर को आवेदन पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है फिर भी समाचार लिखे जाने तक बेवा महिला को न्याय नहीं मिला।
इसे भी पढ़े – Singrauli News :दो सैकड़ा नर्सेस ने सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली जिले के थाना जियावन अंतर्गत ग्राम पंचायत मजौना के ग्राम बरहपटिया में तमाम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर सरहंगता पूर्वक भरी बरसात में पूरा का पूरा घर ही गिरा दिया गया और उसकी सामग्री लकड़ी, कपड़ा, बांस, बल्ली भी उठा ले गए। नतीजन बेवा महिला दूसरे के घर में शरणार्थी बनकर रहने को विवश है और ऐसे में जिले के कानून व्यवस्था पर आम लोगों का कैसे भरोसा होगा। पीडि़ता फुलेश्वरी बेवा महिला लगभग एक पखवाड़े तक कार्रवाई की आस लिए भटकती फिर रही है और अब विवश होकर थाना जियावन के समक्ष तीन दिवस में अनशन रत होने को मजबूर है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक