MP News :नाबालिक प्रेमी युगल फांसी पर झूले,बालक का शव लेने से परिजनों ने किया इंकार, दिनभर चलता रहा मान मुनौबल

सिंगरौली।।  दो नाबालिक प्रेमी शनिवार की रात में ओखरावल गांव के बैगा बस्ती में पेड़ की डाली में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों नाबालिकों का यह प्रेम प्रसंग परिवारजनों को नागवार लग रहा था। परिजनों के द्वारा विरोध करने पर प्रेमी युगल दुस्साहस भरा खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिये। वहीं बालक पक्ष के परिजनों ने शव लेने से ही इंकार कर दिया है।

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ओखरावल बैगा बस्ती निवासी रमेश कुमार पांडो उम्र 17 वर्ष एवं सरिता रावत उम्र 15 वर्ष दोनों के बीच कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जहां शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दोनो ने एक ही रस्सी में फांसी का फंदा डालकर झूल गए,जहां दोनो की मौत हो गई। ग्रामीणो की बात माने तो दोनो के बीच कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन परिजन शादी करने से मना कर दिये। परिजनों के इस विरोध के बाद दोनों प्रेमी बीच में घर छोड़कर भाग गये थे।

इसे भी पढ़े – Satna News :बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने मारी ठोकर, दोनो हुए घायल, इलाज जारी

आज शनिवार को ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़ का शव एक पेड़ से लटका हुआ देखा तो माड़ा पुलिस को सूचना दिए। घटना स्थल पर टीआई कपूर त्रिपाठी व अन्य स्टाफ पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन तब तक में मृतक रमेश कुमार के परिजनों ने शव लेने से ही इंकार कर दिया। उनकी मांग है कि मृतिका सरिता के परिजनों को मुकदमा कायम कर गिरफ्तार करें। रमेश के परिजन पूरा दोष लड़की के परिजनों पर मढ़ रहे हैं। पुलिस पूरे दिन दोनों पक्षों को बैठाकर समझाईश देती रही। किन्तु मृतक रमेश के परिवारजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। फिलहाल रात 10 बजे तक पुलिस मामले को सुलझाने के लिए प्रयास करती रही, किन्तु बात नहीं बन पायी।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here