ट्रेन में लटक कर स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, एक झटके में चली गयी जिंदगी, देखें रूह कंपा देने वाला यह Video

जीवन बहुत कीमती है, इसके साथ खिलवाड़ न करें। जिसने भी यह लाइन लिखी है उसने इस दुनिया के लोगों को देखकर ही लिखा होगा। इस बात को बहुत से लोग समझते हैं, लेकिन कुछ लोगों के दिमाग में यह बात कभी नहीं आती। अब आप इसे मन की कमी कह सकते हैं या अति आत्मविश्वास कह सकते हैं। ऐसे लोगों को कैसे समझाऊं कि भैया, और भी बहुत से लोगों का भूत और भविष्य आपसे जुड़ा हुआ है।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक )इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके न रहने से आपके परिवार, रिश्तेदारों और प्रियजनों का क्या होगा। यह सफाई इसलिए दी जा रही है क्योंकि इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति अपनी लापरवाही के चलते अपनी जान गंवा देता है।

ट्रेन से लटककर स्टंट करता शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ट्रेन के दरवाजे पर लटका हुआ है. ट्रेन अपनी पूरी गति से दौड़ रही है। फिर भी एक बार भी व्यक्ति के मन में यह विचार नहीं आता कि यदि कुछ अनहोनी हो गई तो क्या होगा। खैर ऐसा ही हुआ अचानक एक खंभा व्यक्ति के सामने आ जाता है और वह तुरंत उस खंभे से टकराकर ट्रेन के नीचे आ जाता है. पोल से टकराते ही शख्स ट्रेन के गेट से उड़ता हुआ बाहर फेंका जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को चक्कर आने लगे।
https://twitter.com/1000waystodle/status/1666415444297940992?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1666415444297940992%7Ctwgr%5Ed1b5be81f60190b69144e428d390d87019899679%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fviral%2Fnews%2Fman-was-swinging-while-standing-at-the-gate-of-the-train-of-indian-railway-he-lost-his-life-in-the-blink-of-an-eye-watch-the-video-2023-06-08-966740
लोगों ने वीडियो देख दूसरों को नसीहत दी।
जिंदगी से खिलवाड़ करने से आप हीरो या निडर इंसान नहीं बन जाते। इससे आपके दिमाग के स्तर का पता चलता है कि आपकी सोच का दायरा क्या है। इस समय सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को लिखे जाने तक इसे 6 लाख लोग देख चुके हैं और 5 हजार लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट कर पूछा कि वह शख्स बच गया या छूट गया? जिसका जवाब देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई अपनी दुनिया में चला गया।