भोपाल।।भारत की जानी-मानी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण भवन भोपाल मध्य प्रदेश में सभी स्टॉप एवं कर्मचारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित माननीय नरेंद्र कुमार प्रमुख अभियंता माननीय संजय मासके मुख्य अभियंता माननीय अनंत सिंह रघुवंशी सर कार्यपालन यंत्री नया भोपाल संभाग माननीय सुनील कुमार जैन उपयंत्री निर्माण भवन माननीय टी.पी. श्रीवास्तव एस डी ओ जेल 3 माननीय शेख फैजान एवं कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज उपस्थित रहे शिविर में शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट से भैया मियां एवं उनके स्टाफ के द्वारा मलेरिया की जांच की गई डेंगू से संबंधित बचाओ जागरूक किया गया दंत से संबंधित डेनेशिया हॉस्पिटल के डॉक्टर माननीय प्रशांत त्रिपाठी सर डॉक्टर पूजा त्रिपाठी मैडम डॉ रितु शर्मा डॉक्टर मनाहिल कुरेशी डॉक्टर अनुपमा शुक्ला डॉक्टर अलंकृता सिंह चौहान रक्षक पटेल महेश्वरी साहू डॉक्टर अंकिता हरले डॉ मंजूलता नायक डॉक्टर गरिमा शर्मा डॉक्टर प्राची शर्मा हर्ष झा पेमेंन साहू पूजा लोधी डॉक्टर अकबर के द्वारा दांतों का चेकअप किया गया आई चेक अप प्रकाश आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया गया डॉक्टर एम एस राजपूत सर रुपेश सूर्यवंशी उमर खान साहिल शर्मा शालू बंशकार के द्वारा आई चेक अप किया गया जनरल चेकअप डॉक्टर माननीय अरशद अहमद डॉक्टर आफरीन अली सैयद साजिद अली के द्वारा जनरल चेकअप क्या गया सभी डॉक्टरों को कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण भवन भोपाल मध्य प्रदेश के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया सभी स्टॉप एवं वर्करों ने संस्था का आभार व्यक्त किया छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें अपना चेकअप जरूर कराएं वंदे मातरम