Cheetah Project in MP : कूनो नेशनल पार्क से सात चीतों को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करना जरूरी

Cheetah Project in MP भोपाल। मध्‍य प्रदेश के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक जसवीर सिंह चौहान ने कूनो नेशनल पार्क से चीतों को दूसरे स्थान पर तत्काल शिफ्ट करने के लिए अब वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएस कंसोटिया को नोटशीट लिखी है।

Cheetah Project in MP : कूनो नेशनल पार्क से सात चीतों को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करना जरूरी
Photo satna times

उन्होंने लिखा है कि कूनो से चीतों को शिफ्ट करना जरूरी है, क्योंकि कुछ समय में वहां क्षमता से अधिक चीते हो जाएंगे। ऐसे में उनकी देखरेख करना मुश्किल हो जाएगा और कोई महामारी फैल गई तो चीता प्रजाति पर संकट आ सकता है। चौहान पांच अप्रैल को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) को भी पत्र लिख चुके हैं, जिसका जवाब नहीं आया है। इसी मुद्दे पर मंथन के लिए गुरुवार को चीता टास्क फोर्स की बैठक बुलाई गई है।

इसे भी पढ़े – कांग्रेस विधायक ने बाबा बागेश्वर को दी चुनौती, कहा ‘मंच से अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाएं बाबा’

चौहान ने यह भी लिखा है कि वर्तमान परिस्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वनमंत्री विजय शाह और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को भी दी जानी चाहिए, ताकि समय रहते कोई निर्णय लिया जा सके। उनका मानना है कि सात चीतों को तत्काल कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है।

वन अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान का मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क ही एक मात्र स्थान है, जहां चीतों को तत्काल शिफ्ट किया जा सकता है। इस पार्क की जलवायु चीतों के अनुकूल है और यह चैनलिंग जाली से घिरा क्षेत्र भी है। हालांकि राजनीतिक कारणों से ऐसा होना संभव नहीं दिखाई देता है। इस संबंध में जेएस चौहान से बात करने की कोशिश की, पर वे कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।

इसलिए बेचैन हैं अधिकारी

कूनो का जंगल छह हजार वर्ग किलो मीटर में फैला है। यहां अधिकतम 21 चीते रखे जा सकते हैं और वर्तमान में 17 युवा और चार शावक चीते हैं। इसी माह सभी नर और मादा चीतों को एक साथ बड़े बाड़ों में छोड़ दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन से चार महीने में आठ से दस नए मेहमान आ जाएंगे। ऐसा होने पर चीतों का प्रबंधन प्रभावित हो सकता है। वहीं कोई बीमारी फैली तो प्रजाति संकट में आ जाएगी।

इसे भी पढ़े – Monsoon in Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश में तय समय पर मानसून के आने पर संशय के बादल

उधर, वन्यप्राणी मुख्यालय सात माह में राज्य के गांधी सागर अभयारण्य को तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, पर इसकी उम्मीद कम है। चौहान द्वारा एनटीसीए को लिखे पत्र पर बवाल खड़ा हो गया है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए गुरुवार को चीता टास्क फोर्स की बैठक बुलाई गई है। वहीं चीता परियोजना को लेकर केंद्र और राज्य के वन अधिकारियों में सामंजस्य बनाने के प्रयास भी किए जा सकते हैं। बैठक में चीता शिफ्टिंग को लेकर विशेषज्ञों के विचार भी जाने जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here