Aaj Kaa Rashifal 02 मार्च 2023 : इस राशि के जातकों को नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी,जाने अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 02.03.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि संपूर्ण दिन तक दिन गुरूवार आर्द्रा नक्षत्र दोपहर को 12 बजकर 42 मिनट तक आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 00 मिनट तक होगा। MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

मेष – कार्य में तेजी दिखाई देगी. सत्तापक्ष से लाभ जिसमें विशेषकर. वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना. शुक्र से उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें. MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

वृषभ – संतानपक्ष से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति. नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी. किसी से मधुर संबंध पारिवारिक विवाद का कारण होगा. रूका धन वापस मिल सकता है. स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें. MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

मिथुन – बिजनेस से वित्तीय लाभ मिलेगी. किसी को धन उधार देना पड़ सकता है. संतान पक्ष से दुखी होंगे. रक्त विकास संभव. आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए – ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें. इलायची खायें एवं खिलायें. MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

कर्क – शेयर या लाटरी में अचानक हानि की संभावना. प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना. मामा या ममेरे भाईयों का साथ दिन को बेहतर बना सकता है. छुट्टियों का आनन्द लेंगे. राहु से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

सिंह – नई विद्या पर कार्य की शुरूआत या नये योजना से कार्य करने से लाभ. नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा. असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

कन्या – नवीन कार्य में सफलता. भागीदारी से लाभ. यकृत रोग से कष्ट. मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमान जी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

IPS Preeti Chandra Story:इस IPS का नाम सुन थर-थर कांपने लगते थे डकैत,आप भी जाने कौन है IPS Preeti Chandra

तुला – परिवारिक विवाद. जिम्मेदारी में वृद्धि किंतु लाभ में कमी से तनाव. व्यसन से अपयश. राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काली चीजों का दान करें.

वृश्चिक – वाहन या मकान में बदलाव. अपनो से धोखा. उदर विकार. सूर्य के निम्न उपाय आजमायें – ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें.

Ladli Behna Yojana 2023 : लाड़ली बहना योजना को लेकर CM शिवराज ने दी बड़ी अपडेट, ये दी जानकारी

धनु – आत्मविश्वास से कार्य में लाभ. घरेलू सुख में वृद्धि. फूड पाइजनिंग. शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काले वस्त्र का दान करें.

Haryanvi Dance Video: मुस्कान बेबी ने मदहोश कर देने वाली अदाओं का जलवा बिखेरा, यहां देखें Bold Video

मकर – जायदाद संबंधी कार्य से लाभ. धार्मिक स्थल की यात्रा के योग. जीवनसाथी को स्वास्थगत कष्ट. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

कुंभ – व्यवसायिक अपयश की संभावना. प्रेमसंबंधों में प्रगाढ़ता. मातृपक्ष से लाभ. चंद्रमा के निम्न उपाय करें – ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.

मीन – परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न. आकस्मिक हानि या चोरी. दोस्तों तथा परिचितों का साथ. गुरू के लिए निम्न उपाय करें – ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. कुल पुरोहित, ब्राह्ण्य को यथासंभव दान दें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here