केंद्रीय मंत्री का MP दौरा: 24 फरवरी को SATNA आएंगे अमित शाह, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, यहां देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। आगामी 24 फरवरी को सतना आएंगे। जहां सतना में शबरी माता जयंती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। मेडिकल कॉलेज भवन (Satna Medical College Building) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का 24 फरवरी को दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले (Chhatarpur) के खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) पहुंचेंगे। दोपहर 12.55 बजे सतना के मैहर (Maihar, Satna) हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर (Maa Sharda Devi Temple) में दर्शन कर पूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस (Circuit House) पहुंचेंगे।
ताजा खबरे पाने के लिए अभी डाऊनलोड करे SATNA TIMES App और रहे दिनभर अपडेट
अमित शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। 3.15 बजे सतना में शबरी माता जयंती (Shabari Jayanti) के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। शाम 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.45 बजे ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। सतना में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10.45 बजे सतना से हेलीकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट जाएंगे। अमित शाह सुबह 10.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।
Image credit facebook