MP SINGRAULI NEWS सिंगरौली ।। सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी अंतर्गत धौहनी गांव में शराब के नशे में एक 55 वर्षीय अधेड़ ने मासूम बच्चे को जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्चा कुछ समय के लिए बेहोश हो गया। जहां परिजनों को लगा की बच्चे की मौत हो गयी।दरअसल पूरा मामला सोमवार की शाम तकरीबन 4 बजे का बताया जा रहा है। जहां शराब के नशे में खड़े तीन युवक की बाइक अचानक गिर गयी। जिसके बाद युवकों ने वहां पर खड़े बाबूलाल पनिका पर बाइक गिराने का आरोप लगाते हुए बात-बहश करने लगे।
बात बहश इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि दोनों के बीच में धक्का-मुक्की व मारपीट की स्थिति निर्मित हो गयी। इसी बीच वहीं पर बाबूलाल पनिका की पत्नी बेटे को दुध पिला रही थी। झगड़ा कर रहा अधेड़ व्यक्ति महिला से बच्चे को छिन पटक दिया। जिसकी शिकायत परिजनों ने तत्काल बरका चौकी को दी।( ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए अभी क्लिक करके डाउनलोड करें Satna Times News का app ) जहां मौके से पहुंची बरका पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मासूम बच्चा शिवम पिता बाबूलाल पनिका के नब्ज को टटोला तो उसकी सांसे चल रही थी। पानी छिड़कने के बाद बच्चे ने आंख खोली तो परिजन व पुलिस ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़े –27 साल तक राजेश खन्ना से अलग रहीं Dimple Kapadia, सनी देओल की वजह से नहीं लिया तलाक!
हालांकि बच्चे को पटकने की वजह से उसे चोटे आयी हैं। जिसे पुलिस उपचार के लिए स्थानीय उप स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया है। वहीं परिजन बरका चौकी पहुंच अधेड़ सहित दो अन्य के खिलाफ पुलिस के पास लिखित शिकायत की है। जहां पुलिस ने लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी इन्द्रजीत समेत अन्य के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों के पतासाजी में जुटी हुई है।