21 फरवरी का राशिफल : इस राशि के जातकों को प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता, जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 21.02.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का फाल्गुन मास  शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि दिन को 09 बजकर 04 मिनट तक दिन मंगलवार शतभिषा नक्षत्र दिन को 09 बजकर 00 मिनट तक आज चंद्रमा कुंभ राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 11 मिनट से 04 बजकर 37 मिनट तक होगा.

आज की राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष – कार्यभार अधिक हो सकता है. आज रूटिन से हटकर कार्य की ज्यादा समय लग सकता है. नाराजगी या रिश्ते में मनमुटाव संभव. निवारण के लिए – ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें. चावल, कपूर, का दान करें. शंकरजी का जल से अभिषेक करें.

क्लिक करे – ताजा खबरों से अपडेट रहने के Play Store में जाकर डाउनलोड करें Satna Times News का app 

वृषभ – दोस्तो के साथ यात्रा. आनन्ददायी दिन. आहार का संयम रखें. शुक्र के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें.

मिथुन – बौद्विक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा. मानसिक कष्ट संभव. मन में भ्रम की स्थिति. केतु के लिए निम्न उपाय करें – गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें.

कर्क – व्यवसायिक उन्नति या लाभ. पार्टनर से विवाद. श्वसन रोग. शांति के लिए आप – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

सिंह – नये अवसर की प्राप्ति. नये प्रोजेक्ट में लीडरशीप. पार्टनर से अलगाव. उपाय – ऊ धृणिः सूर्याय नमः का जाप करें. लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें.

कन्या – पारिवारिक व्यवसाय में लाभ. नवीन वाहन सुख. दाम्पत्य जीवन में तनाव. शांति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.

तुला – हेक्टिक शेड्यूल. वित्तीय लाभ. उदर विकार. राहत के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें.

वृश्चिक – व्यवहार में झूठ से हानि. आर्थिक कष्ट. पारिवारिक रिश्ते में कटुता. दोषों के निवारण के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.

धनु – प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता. निद्रा तथा धैर्य में कमी. शांति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें.

मकर – सामाजिक प्रतिष्ठा. सुखद पारिवारिक स्थिति. नौकरी में पदोन्नति. अतः शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

कुंभ – बुद्धिचातुर्य से लाभ. काम में सफलता. निर्णय में विलंब से हानि. राहु कृत दोषों की शांति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.

मीन – कला क्षेत्र में यश. वित्तीय तनाव. यात्रा से कष्ट. शांति के लिए – ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here