AKS विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग के 7 छात्रों का ग्रैजुएट फार्मेसी ऐडमिशन टेस्ट में चयन

सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग के 7 छात्र-छात्राओं का चयन ग्रैजुएट फार्मेसी ऐडमिशन टेस्ट यानी फॉर्मेसी प्रवेश परीक्षा के लिए हुआ है ।फॉर्मेसी के डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया की स्नातकोत्तर के लिए हुए इस एग्जाम हेतु एनटीए का कार्य है कि देश भर के प्राइवेट एवं सरकारी मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी के लिए छात्र छात्राओं को एमफार्म प्रवेश की पात्रता मिल सके।

स्नातकोत्तर कोर्स फार्मेसी की सीटों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन उनकी प्रतिभा के आधार पर हो,इसी कड़ी में एकेएस यूनिवर्सिटी बी फार्मेसी के 7 छात्र-छात्राओं अंकिता तिवारी,प्रिया कुशवाहा, सुरुचि सिंह,भूमिका सिंह,आकांक्षा सिंह,शिवम सेन और तारांकित चौरसिया का चयन जीपैट परीक्षा के माध्यम से हुआ है।

इसे भी पढ़े – एकेएस विश्वविद्यालय में कैपेसिटी डेवलपमेंट ऑफ़ फैकेल्टी मेंबर्स फॉर एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज पर त्रिदिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

एकेएस विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय के विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रोफेसर बी.ए.चोपड़े ने छात्रों को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलने पर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here