MPPSC में जिले से 7 का चयन, डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार, बीडीओ और आबकारी उपनिरीक्षक बने

Image credit by satna times

MPPSC RESULT 2019 : मध्यप्रदेश संघ लोक सेवा आयोग के द्बारा 27 दिसंबर की रात जारी किये गये 2019 की परीक्षा के घोषित नतीजों में सतना एक बार फिर गौरवान्वित हुआ। जिले की बेटियों ने प्रदेश और जिले में अपना दबदबा कायम रखा। चार साल बाद आये नतीजों के बाद भी साल के आखिरी दिनों में सतना का नाम लाड़लियों की वजह से चर्चा में आया। सतना की बेटी प्रिया पाठक ने जहां प्रदेश में टॉपर बनकर सतना को गौरावन्वित किया तो वहीं जिले की चार अन्य लाड़लियों ने भी अलग अलग विभागों में सफलता प्राप्त की।

Image credit by satna times

दो पटवारी कर्मचारी भी द्बितीय श्रेणी पदों पर पहुंचे एवं डगडीहा के सुमित तिवारी का चयन नायब तहसीलदार पद पर हुआ है। प्रिया राज्य प्रशासनिक सेवा, रुचि तिवारी बीडीओ अजाक, नेहा, अदिति, वीणा, हरीश का चयन उपनिरीक्षक आबकारी में हुआ है।

यह भी पढ़े – MPPSC 2019 Result : सतना की Priya Pathak बनी टॉपर,सफलता के बताए गोल्डन रूल

नागौद की प्रिया पाठक डिप्टी कलेक्टर बनी, सिंहपुर की पटवारी रुचि पाण्डेय बीडीओ अजाक बनी, सितपुरा के पटवारी हरीश पाण्डेय, मैहर की अदिति अग्रवाल, रामपुर की वीणा पयासी और सतना की नेहा प्रजापति उपनिरीक्षक आबकारी पद पर चयनित हुईं। पटवारी रुचि तिवारी पडरौत हल्के में , हरीश पाण्डेय हाटी हल्के में पदस्थ हैं। डगडीहा के सुमित तिवारी का चयन नायब तहसीलदार पद पर हुआ

2020 18वीं रैंक के साथ डीएसपी पद पर हुआ था चयन

 

सतना जिले के नागौद की बडौरा निवासी प्रिया पाठक ने एमपीपीएससी परीक्षा 2019 में टॉप कर जिले को गौरवान्वित किया है। प्रिया डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चुनी गईं। प्रियाने 27 वर्ष की उम्र में प्रदेश में अव्वल आकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इससे पहले एमपीपीएससी 2020 में 18वीं रैंक लाकर उनका चयन डीएसपी पद के लिए हुआ था। लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था।

सुमित बने नायब तहसीलदार
रघुराजनगर तहसील के डगडीहा गांव निवासी प्रदुमन तिवारी के सुपुत्र सुमित तिवारी का चयन राज्य प्रशासनिक सेवा के नायब तहसीलदार पद पर हुआ है। सुमित ने 2०19 में एमपीपीएससी की परीक्षा दी थी। 4 साल बाद 27 दिसंबर को आये परीक्षा परीणाम में उनका चयन हुआ है।

मैहर की अदिति अग्रवाल भी चयनित
मैहर जिले के वल्लभनगर में रहने वाली अदिति अग्रवाल ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए अपने अभिभावकों नगर वासियों और पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। अदिति को आबकारी अधिकारी के पद पर यह सफलता हासिल हुई है। विदित है कि आदिति अग्रवाल मैहर के वल्लभनगर में रहने वाली संजय अग्रवाल की सुपुत्री हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में सफलता हासिल करने तक का था जो आज पूरा हुआ। उनकी सफलता पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने उनके उज्जवल भविष्य करते हुए बधाई दी है।

रामपुर की वीणा ने भी मारी बाजी
रामपुर बाघेलान से सटे तपा गांव की वीणा पयासी आबकारी उपनिरीक्षक पद पर चयनित हुई हैं। उनकी कामयाबी ने गांव का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी वीणा पयासी के भाई कृष्णम पयासी एमपी पीएससी परीक्षा उत्तीण कर चुके हैं। वे रेंजर पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वीणा पयासी के पिता रघुवंश भूषण पयासी शिक्षक हैं। बड़े भाई हरि ओम पयासी सीआरपीएफ में सेवाएं दे रहे हैं।

पटवारी से बीडीओ बनी रुचि
रामपुर बाघेलान तहसली के सरांय निवासी रुचि तिवारी पत्नी शरतेन्द्गु तिवारी रघुराजनगर तहसील के पटवारी हल्का पडरौत में पदस्थ हैं। इन्होने पटवारी सेवाकाल के दौरान ही2019 में एमपीपीएससकी परीक्षा थी, इनका चयन राज्य प्रशासनिक सेवा के बीडीओ अजाक पद पर हुआ है।

नेहा बनी आबकारी उपनिरीक्षक
सतना जवाहर नगर निवासी नेहा प्रजापति का का चयन आबकारी उपनिरीक्षक पद पर हुआ है। नेहा को यह उपलब्धि प्रथम प्रयास में ही मिली है। नेहा ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के साथ पिता संतोष प्रजापति और माता रजिया प्रजापति को दिया है।

पटवारी से उपनिरीक्षक बने हरीश
सितपुरा घोरहटी निवासी हरीश कुमार पाण्डेय ने 2019 की परीक्षा पास कर आबकारी उप निरीक्षक में चयन हुआ है। हरीश 2014 बैच के पटवारी है। इस समय वो हाटी हल्के में पदस्त पटवारी। हरीश ने नौकरी के साथ कड़ी मेहनत कर इस परीक्षा को पास की है। उनके राज्य सेवा में चयन होने पर परिवार में हर्ष का महौल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here