Rajasthan Assembly Election :राजस्थान के 4 सांसदों ने दिया इस्तीफा, जानें वजह और अब क्या करेंगे?

Image credit by social media

Rajasthan Assembly Election. भारतीय जनता पार्टी के चार सांसदों ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। चारों सांसदों ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव जीते हैं और अब वे राज्य की राजनीति में योगदान देंगे। सांसद दिया कुमारी, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लोकसभा से और किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है।

Image credit by social media

सभी सांसदों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यह भी चर्चा है कि इनमें से कम से कम तीन लोग सीएम और डिप्टी सीएम की दौड़ में भी हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से चुनाव जीतने वाले सांसदों ने भी इस्तीफा दे दिया है।


यह भी पढ़े – 100 Fake Website Block : जानें किस तरह लगाते थे चूना, कौन कर रहा था ऑपरेट


राजस्थान में सीएम की रेस में कौन-कौन

राजस्थान प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह को सीएम का नाम तय करने की जिम्मेदारी दी गई है और दोनों नेता जयपुर पहुंचे हैं। वे नए विधायकों से मिल रहे हैं ताकि विधायकों का मन टटोला जा सके। माना जा रहा है कि इन नेताओं के पास सीएम पद के लिए 10 से ज्यादा नाम हैं लेकिन सीएम की रेस में वसुंधरा राजे सिंधिया, बाबा बालकनाथ और दिया कुमारी की नाम प्रमुखता से चल रहा है। चर्चा यह भी है कि सीएम के लिए तीन नामों का पैनल बन गया है। यानी तीन नाम अरुण सिंह और सीपी जोशी को बताए गए हैं। उनके बारे में विधायकों से बातचीत और चर्चा की जा रही है। इन तीन नामों में से ही एक सीएम हो सकता है।


यह भी पढ़े – Satna News : गोगामेड़ी की हत्या को लेकर सर्वसमाज में आक्रोश, करणी सेना ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,सड़क पर उतरने की दी चेतावनी


इन सांसदों ने भी दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप, रीति पाठक ने इस्तीफा दिया है। छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई ने भी इस्तीफा दे दिया है।

राजस्थान में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल चुका है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 115 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस पार्टी 69 सीटों पर सिमट गई। वहीं बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें मिली हैं।


यह भी पढ़े – Latest Kundan Jhumka Designs:ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कुंदन ईयररिंग्स के ये डिजाइन आपके चेहरे पर लगा देंगे चारचांद!


199 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 101 का है जबकि बीजेपी ने इससे 14 सीटें ज्यादा जीती हैं। राजस्थान में भाजपा ने कई सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया था जिनमें से 4 सांसद चुनाव जीते हैं। अब माना जा रहा है कि इन्हीं में से किसी एक नेता को राजस्थान की कमान दी जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here