Satna News :एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के 39 छात्रों का सेफ एक्सप्रेस में चयन
सतना।।एकेएस विश्वविद्यालय में केंपस ड्राइव के माध्यम से छात्रों के चयन का सिलसिला निरंतर जारी है इसी कड़ी में सतना के मैनेजमेंट संकाय के 39 छात्रों का चयन देश की नामी गिरामी कंपनी सेफ एक्सप्रेस में किया गया है । सेफ एक्सप्रेस विश्व स्तरीय दक्षता के साथ सबसे अच्छी गुणवत्ता सेवा प्रदान करती है इसी के साथ वेबसाइट एक विस्तृत सेफ एक्सप्रेस ऑनलाइन ट्रैकिंग सेवा प्रदान करती है।
दैनिक छात्रों में 36 विद्यार्थी लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट से हैं जबकि तीन विद्यार्थी एमबीए के हैं इनका चयन बतौर बिजनेस ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव किया गया है। एसोसिएट डीन और मैनेजमेंट संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ. कौशिक मुखर्जी की पहल पर सेफ एक्सप्रेस ने एकेएस विश्वविद्यालय में केंपस ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें एमबीए लॉजिस्टिक्स और मैनेजमेंट के अन्य संकाय के छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई इनका चयन तीन चरणों की चरणबद्ध प्रक्रिया के बाद हुआ। सबसे पहले छात्रों का रिटन टेस्ट लिया गया।
इसे भी पढ़े – Satna :लेह लद्दाख सड़क हादसे में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर पहुचा घर,शोक में डूबा पूरा गांव
इसके पश्चात ग्रुप डिस्कशन हुआ और शॉर्ट लिस्ट स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया गया। बड़े पैमाने पर छात्रों का सेफ एक्सप्रेस में चयन होने से विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। सेफ एक्सप्रेस के एचआर मैनेजर ने बताया की भारत में विश्व स्तरीय वेयरहाउसिंग समर्थन के साथ सबसे अच्छी आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक ब्रांडों में से एक है सेफ एक्सप्रेस सेफ एक्सप्रेस ट्रैकिंग सेवा सबसे अच्छी गुणवत्ता की भी है कंपनी रसद और श्रृंखला आपूर्ति सेवाओं में सर्वश्रेष्ठ में से एक है इसकी ग्राहक सेवा बहुत ही पेशेवर है कंपनी कूरियर संपर्क नंबर का उपयोग करके ग्राहक उनके ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं जब यह उन तक पहुंचने वाला है।
इसे भी पढ़े – MP News :शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला; राहुल लोधी बने मंत्री
मुकेश विश्वविद्यालय के चयनित छात्रों को प्रतिभाशाली करार देते हुए उन्होंने बताया कि इनका चयन पन इंडिया के लिए किया गया है इन्हें 3 लाख पर एनम के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी भविष्य में इन्हें प्रमोशन के अनेक अवसर भी प्राप्त होंगे।सेफ एक्सप्रेस डाटा के माध्यम से सिक्योर डिलीवरी के लिए जानी जाती है। एकेएस विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोफेसर बी.ए. चोपडे और मैनेजमेंट संकाय के समस्त फैकल्टी ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक