ग्वालियर।।ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे नवयुवक को गिरफ्तार किया है जो अपने घर से 34 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हुआ था। 19 साल का लड़का अपने दोस्त के कहने पर अय्याशी करने की नीयत से घर में राखी इतनी बड़ी रकम लेकर शिवपुरी के पोहरी से भाग कर ग्वालियर में छिप गया था। ग्वालियर पुलिस को भनक लगते ही उसने पोहरी पुलिस को सूचना दी और एक निजी गेस्ट हॉउस से उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के पोहरी कसबे में रहने वाले किसान दिनेश कुशवाह का बेटा गोलू उर्फ़ गोविन्द कुशवाह अपने घर में रखे 34 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन जब नहीं मिला तो पोहरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़े – Satna Times : मैहर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो खाई में गिरा , कई घायल
गोलू पोहरी से भागकर ग्वालियर में पड़ाव थाना क्षेत्र के एक निजी गेस्ट हॉउस में छिप गया। ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस को इसकी भनक लगी तो टीआई विवेक अष्ठाना ने जानकारी जुटाई और नवयुवक को पकड़ लिया। पुलिस ने पोहरी पुलिस थाने को सूचना दी।
यह भी पढ़े – INDORE : इंदौर ने लगाया स्वच्छता का छक्का, 100 से अधिक स्वच्छ शहरों वाला राज्य बना
सूचना मिलते ही पोहरी थाना प्रभारी विनोद यादव ग्वालियर पहुंचे और नव युवक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया गोलू के परिवार ने पिछले दिनों एक जमीन बेचीं थी जिसकी रकम 34 लाख 50 हजार रुपये घर में रखी थी ये उसे लेकर भी भाग आया है। इसने 29 हजार रुपये ख़त्म कर दिए है शेष रकम बरामद कर ली गई है। इसके साथ एक व्यक्ति के होने की सूचना भी है उसकी तलाश की जा रही है।
उधर पूछताछ में गोलू ने बताया कि उसने अपने एक दोस्त को इस रकम के बारे में बताया था और उसी के कहने पर उसने ये रकम घर से चोरी की थी। वो अपने दोस्त के साथ मुंबई व गोवा जैसे किसी बड़े शहर में अय्याशी करने जाने वाले थे।