टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

100 Fake Website Block : जानें किस तरह लगाते थे चूना, कौन कर रहा था ऑपरेट

100 Fake Website Block :ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब और निवेश बंपर रिटर्न का लालच देकर आम लोगों को चूना लगाने वाली 100 वेबसाइट्स को भारत सरकार ने ब्‍लॉक कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इन वेबसाइट के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद इनपर एक्शन लिया गया।

Image credit by google

मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन वेबसाइट को विदेशी एक्‍टर्स के नाम पर चलाया जा रहा था। गृह मंत्रालय की विंग भारतीय साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेटर सेंटर (I4C) की नेशनल साइबरक्राइम थ्रेट एनालिटिक्‍स यूनिट (NCTAU) ने इन वेबसाइट्स की पहचान की, जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी एक्‍ट 2000 के अंतर्गत कार्रवाई की।


इसे भी पढ़े – Javeria Sameer Love Story: सीमा हैदर के बाद सरहद पार से आया एक और प्यार, 5 साल के इंतजार के बाद मिला वीजा


फेक वेबसाइट्स को कौन चलाता था

ब्‍लॉक की गई सभी वेबसाइट्स को विदेशी एक्‍टर्स के नाम पर चलाया जा रहा था। ये सभी देश में आर्थिक अपराध को अंजाम देते थे। इन सभी पर एडवरटाइजमेंट, चैट और मैसेज के जरिए लोगों को घर बैठे जॉब और तगड़े रिटर्न वाले निवेश का लालच दिया जाता था। इसमें भारत के बाहर से क्रिप्‍टोकरेंसी, विदेशी एटीएम और ग्‍लोबल फिनटे कंपनियों के माध्यम से पैसों का लेनदेन हो रहा था।

इस तरह लगाते थे चूना

  • गूगल और फेसबुक पर घर बैठे जॉब, घर बैठे कमाई कैसे करें जैसे डिजिटल विज्ञापन अलग-अलग भाषाओं में दिए जाते थे। इनका टारगेट रिटायर्ड कर्मचारी, महिलाएं और बेरोजगार युवा थे।
  • जैसे ही कोई विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करता तो वॉट्सऐप या टेलीग्राम पेज खुल जाता था और सामने से चैटिंग शुरू हो जाती थी।
  • इसके बाद कस्‍टमर को वीडियो लाइक या सब्‍सक्राइब करने या रेटिंग करने को कहा जाता था।
  • काम पूरा करने पर कस्‍टमर को शुरू-शुरू में कुछ पैसे दिए जाते थे और ज्यादा कमाई के लिए पैसे लगाने का लालच दिया जाता था।
  • जब कस्‍टमर का भरोसा बढ़ जाता और पैसे लगा देते थे तब उनका खाता बंद कर दिया जाता था।

यह भी पढ़े – Latest Kundan Jhumka Designs:ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कुंदन ईयररिंग्स के ये डिजाइन आपके चेहरे पर लगा देंगे चारचांद!


सरकार ने बताया साइबर फ्रॉड से कैसे बचें

  • ज्‍यादा कमीशन या रिटर्न का लालच देने वाली वेबसाइट्स पर पैसे लगाने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल करें।
  • कोई अनजान व्‍यक्ति वॉट्सऐप या टेलीग्राम पर संपर्क कर पैसों का लालच दे रहा है तो उसका वैरिफिकेशन करें।
  • जिसे पैसे दे रहे हैं उनका नाम, अन्य डिटेल्स UPI पर पूरी पड़ताल करें, कुछ भी गलत लगने पर पैसा न भेजे।
  • किसी भी अनजान खाते में पैसे न डालें, यह मनी लांडिंग या टेरर फंडिंग से भी जुड़ा हो सकता है.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button