होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सतना में घर के बाहर खड़ी बाइक में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, धु-धु कर जली बाइक

Satna News :मध्यप्रदेश के सतना जिले में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna News :मध्यप्रदेश के सतना जिले में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के डाली बाबा इलाके की है। आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई, हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग आसपास के घरों तक नहीं फैल पाई।

पीड़िता गुड़िया दहिया (38) पत्नी शैलेंद्र दहिया ने बताया कि उनकी होंडा शाइन बाइक (एमपी 19 JDH 2701) रात करीब 11 बजे घर के बाहर खड़ी थी। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर बाइक में आग लगा दी। शोर सुनते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सिटी कोतवाली पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह घटना किसी पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद का नतीजा तो नहीं है।

 

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें