होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होते” लड़की की तरफ से इशारा… Kunickaa Sadanand के बयान ने बढ़ाई सनसनी

Kunickaa Sadanand Viral Video :90 के दशक की मशहूर और बोल्ड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों टीवी जगत के सबसे चर्चित शो ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Kunickaa Sadanand Viral Video

Kunickaa Sadanand Viral Video :90 के दशक की मशहूर और बोल्ड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों टीवी जगत के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं। घर में एंट्री लेने के बाद से ही वह लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।

Kunickaa Sadanand Viral Video

हाल ही में उनका एक बयान सामने आया है, जिसने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है। यही वजह है कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो पर सिंगर कुमार सानू के बेटे ने भी प्रतिक्रिया दी है।दरअसल, कुनिका सदानंद हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में शामिल हुई थीं।

फ़िल्म इंडस्ट्री में रेप नही होते

इस दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन और इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। यहीं बातचीत के दौरान उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया। कुनिका ने कहा –“हमारी फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होते हैं। मुझे नहीं लगता ऐसा होता है। कहीं न कहीं लड़की की तरफ से भी इशारा जाता है। मैंने कभी नहीं सुना कि ऐसी लड़कियों का रेप हुआ है।”

कुनिका ने अपने बयान में आगे कहा कि, अब जैसे मैं आपके पास आई काम के लिए, कहा कि सर मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं। अगर कुछ होगा, तो बताइएगा। इसके बाद वो लड़कियों के काम मांगने का दूसरा तरीका बताती हैं। एक्ट्रेस शरमाते हुए कहती हैं कि सर मैं आपके साथ काम चाहती हूं। ये क्या है, इस तरह से काम मांगने का मतलब क्या है।

कुनिका के बयान पर कुमार सानू के बेटे ने किया रिएक्ट

Kunickaa Sadanand Viral Video: कुनिका सदानंद के इस बयान पर सिंगर कुमार सानू के बेटे ने कहा कि, उन्होंने जीवन भर यही किया। शादीशुदा मर्दों के साथ…. मुंह खोलना नहीं है ज्यादा, बहुत धोतियां खुल जाएंगी फिर।कुनिका और उनके बेटे अयान बता चुके हैं कि उनकी मां कुमार सानू के साथ लिवइन रिलेशनशिप में थीं। दोनों का रिश्ता बहुत टॉक्सिक था। इस बीच जान का कमेंट बताता है कि वो कुनिका और उनके बेटे के स्टेटमेंट से नाराज हैं। उन्होंने सारी भड़ास कमेंट में निकाल दी।उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें