होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथों में एमपीसीए की कमान, महाआर्यमन निर्विरोध बने अध्यक्ष

MPCA President 2025 :मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) में एक नया अध्याय जुड़ गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया निर्विरोध ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथों में एमपीसीए की कमान, महाआर्यमन निर्विरोध अध्यक्ष बने

MPCA President 2025 :मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) में एक नया अध्याय जुड़ गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। महज 29 साल की उम्र में महाआर्यमन ने पदभार संभालकर यह साबित कर दिया है कि क्रिकेट प्रशासन में अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी का वर्चस्व रहेगा।

सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथों में एमपीसीए की कमान, महाआर्यमन निर्विरोध अध्यक्ष बने

ताजपोशी में दिखा शाही अंदाज

महाआर्यमन सिंधिया की ताजपोशी बड़े ही शाही अंदाज में हुई। सूट-बूट में सजे महाआर्यमन के माथे पर लाल तिलक लगाकर उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह के दौरान उनका रॉयल लुक खूब चर्चा में रहा।

पिता का गर्व और आशीर्वाद

इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। बेटे को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते देख उनकी खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने बेटे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और प्यार जताया। समारोह के दौरान उनके चेहरे पर गर्व और संतोष की झलक साफ नजर आई।

मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद संभाली कमान

पदभार ग्रहण करने से पहले ज्योतिरादित्य और महाआर्यमन दोनों खजराना गणेश मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद महाआर्यमन ने आधिकारिक रूप से एमपीसीए अध्यक्ष का पदभार संभाला।

इसे भी पढ़े – कांग्रेस MLA सिद्धार्थ का कांग्रेस में ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनने के बाद शक्ति प्रदर्शन, तलवार से काटा केक,देखे वीडियो..

सिंधिया परिवार और एमपीसीए का गहरा रिश्ता

सिंधिया परिवार का मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से दशकों पुराना रिश्ता है।

  • माधवराव सिंधिया ने 1982 से 2001 तक एमपीसीए अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
  • इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया 2004 से 2019 तक अध्यक्ष पद पर रहे।
  • अब 2025 में महाआर्यमन सिंधिया ने तीसरी पीढ़ी के रूप में कमान संभाल ली है।

भविष्य की उम्मीदें

महाआर्यमन क्रिकेट को लेकर बेहद सक्रिय और उत्साही माने जाते हैं। युवा नेतृत्व से उम्मीद है कि एमपीसीए को नए स्तर तक ले जाया जाएगा और प्रदेश में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर और भी मजबूत होगा।

 

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें