MP samachar

  • MP News :प्रदेश के सभी स्कूलों में क्रियाशील पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाएँ को लेकर राज्य शिक्षा केन्द्र ने कलेक्टर्स को लिखा पत्र

    भोपाल, मध्यप्रदेश।। राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के सभी स्कूलों में क्रियाशील पेयजल एवं स्वच्छता सुविधा के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में विद्यार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं शौचालय में रनिंग वाटर सुविधा सहित साबुन से हाथ धोने की सुविधा क्रियाशील स्थिति में होना अति आवश्यक है। इस व्यवस्था को कलेक्टर एवं सह जिला मिशन संचालक को सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।

    सतना टाइम्स डॉट इन

    पत्र में लिखा गया है कि स्कूलों में शौचालय बालक एवं बालिकाओं के लिये अलग-अलग उपलब्ध हो। यह कार्य जेजेएम, अमृत, समग्र शिक्षा योजना एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत उपलब्ध संसाधनों से किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में नल से प्राप्त जल (टेप वाटर) उपलब्ध कराने की योजना क्रियान्वित की जाये। इसके साथ ही स्कूलों में पानी की गुणवत्ता का परीक्षण समय-समय पर किया जायें।


    इसे भी पढ़े – बहुत ही जल्द लॉन्च होगा न्यू KTM Duke 990 बाइक, जानें इसमे मिलने वाले फीचर्स और इस सुपर बाइक कि कीमत


    जहां भी आवश्यकता हो कीटाणुशोधन प्रणाली सुनिश्चित की जायें। स्कूलों में पानी और स्वच्छता सम्पत्तियों के रख-रखाव की सहायता सुनिश्चित की जायें। इसके लिये 15वें वित्त आयोग में पानी और स्वच्छता के लिये अनुदान देने और जहां भी आवश्यक हो स्वच्छ भारत कोष जैसे उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जायें। उक्त निर्देशों का पालन समयसीमा में प्राथमिक स्तर पर सुनिश्चित किये जाने के लिये कहा गया है।

  • MP News :पहले माफी मांगों फिर खाद्यान्न दूॅगा,हितग्राही को सेल्समैन का शिकायत करना पड़ा भारी,जाने क्या है पूरा मामला..

    MP News :बैढऩ विकास खण्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान काम गांव के बिक्रेता की मनमानी से हितग्राही परेशान हैं। एक हितग्राही ने खाद्यान कम मिलने की शिकायत कर दिया जहा आरोप है कि बिक्रेता ने हितग्राही को अगस्त महिने से खाद्यान देना ही बंद कर दिया हैं।हितग्राही के अनुसार बिक्रेता का साफ कहना है कि जब तक सार्वजनिक स्थान में माफी नही मागोगे। तब तक खाद्यान नही दूगां।

    Image credit by social media

    जहां मन हो वहा शिकायत कर लो। कोई बाल बाका नही बिगाड़ सकता। काम गाव के हितग्राही राम सहाय पनिका ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान काम के बिक्रेता द्वारा अगस्त महिने से खाद्यान नही दिया जा रहा हैं। इसके पीछें कारण यह है कि अगस्त महिने के पूर्व कई बार सेल्समैन ने दो से पॉच किलो खाद्यान में कटौती कर लिया जा रहा था। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कर दी गई। इसी से नाराज होकर अगस्त महिने से खाद्यान देना ही बंद कर दिया।

    कारण पूछे जाने पर पहले शासन स्तर से कमी बताकर खाद्यान नही दे रहा था। इसके बाद अब बिक्रेता का कहना है कि पहले शिकायत के बारे में सार्वजनिक माफी मागो फिर खाद्यान दूगा। हितग्राही राम सहाय पनिका ने यह भी बताया कि दर्जनो लोगो को खाद्यान बिक्रेता नही दे रहा है और विरोध करने वालो को धमकता भी है। अपने राजनैतिक पहुच भी इन दिनो बताने लगा है। उक्त हितग्राही ने इस ओर कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी ध्यान आकृष्ट कराते हुये खाद्यान दिलाये जाने की मांग किया हैं।

    यह भी पढ़े –

    सैकड़ो हितग्राही खाद्यान से वंचित

    शिकायत मिल रही है कि काम गाव के सैकड़ा भर से अधिक हितग्राहियों को अक्टूबर महिने का खाद्यान वितरित नही किया गया है। उसमे भी काफी नाप तौल मे गड़बड़ी की जा रही हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बिक्रेता इन दिनो मनमानी कर रहा है। जिसके चलते हितग्राही काफी परेशान है खाद्य निरीक्षक सब कुछ जानते हुये अनजान बने हुये हैं। वही कई ऐसे हितग्राही है जो अपनी समस्या डर बस नही सुना पा रहे है बिक्रेता के आगे सब बेबस नजर आ रहे हैं।

    इनका कहना है

    अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली थी। हितग्राहितयों के समग्र आईडी की जांच भी कराउंगा और यदि वास्तविक रूप से विक्रेता की गड़बड़ी से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है तो कार्रवाई की जायेगी।
    पीसी चन्द्रवंशी
    जिला खाद्य अधिकारी सिंगरौली

  • MP News :मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हमीदिया चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

    MP News :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार देर रात्रि हमीदिया चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया और डॉक्टरों को मरीजों को बेहतर सुविधाएं और समय पर दवाईयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

    Image credit by social media

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और औषधियों की उलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वहां मौजूद नागरिकों से आयुष्मान कार्ड तथा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हमीदिया चिकित्सालय के थर्ड फ्लोर स्थित एसएनसीयू एवं एमएनयू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला पुरुष एवं बाह्य रोगी कक्ष का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें, मरीजों को इलाज के लिए कोई परेशानी नहीं हो। सभी को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल परिसर में भी मरीजों के परिजनों से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।

    .

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल में उपलब्ध मशीनों और आधुनिक उपकरणों का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्री-टर्म नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ भर्ती महिला मरीजों से चर्चा भी की। नवजात शिशुओं को देखा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मरीजों के परिजनों से चर्चा कर बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ढांढस बंधाया।

    Also Read


    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रीमती ज्योति कुशवाह की समस्या का निराकरण करने कलेक्टर को दिये निर्देश। हामिदिया अस्पताल से निकलते समय मुख्यमंत्री डॉ. यादव को श्रीमती ज्योति कुशवाह ने बैंक लोन रिकवरी संबंधी समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर भोपाल को श्रीमती कुशवाह की समस्या का उचित निराकरण कराने निर्देश दिये।

  • यात्रीगण कृपया ध्यान दे :ब्यौहारी-छतैनी के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पलटे, आवागमन ठप, शक्तिपुंज-हावडा ट्रेन डायवर्ड, जबलपुर इंटरसिटी रोकी गई

    सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। सोमवार एवं मंगलवार की मध्यरात्रि ब्यौहारी एवं छतैनी के बीच मालगाड़ी के आधा दर्जन बोगियॉ पलट गयी और तीन डिब्बे डिरेल हो गये। कटनी-चोपन रेल मार्ग पर हुई हादसे के बाद आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है जिसके कारण कई ट्रेने रद्द कर दी गयी है। वहीं शक्तिपुंज हावड़ा समेत संतरागांछी टे्रन को डायवर्ट कर दिया गया है। आवागमन बहाल करने द्रुतगति से कार्य चल रहा है।

    Image credit by social media

    कटनी-चोपन रेल मार्ग पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी जा रही थी। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसकी वजह से कटनी-सिंगरौली मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं । तो कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार रात लगभग 2.30 बजे हुई। ये मालगाड़ी कटनी से सिंगरौली की ओर जा रही थी। हादसे के बाद इस रेल लाइन से आने जाने वाली 16 मालगाडि़य़ां और यात्री ट्रेन प्रभावित हुई हैं।

    इसे भी पढ़े – Satna News :दिव्यांग बच्चों को वितरित किये गए गर्म टोपे एवम मोजे

    रूट बहाली के प्रयास तेज, 750 मीटर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त

    रेल जोन जबलपुर के अधिकारियों की बात मानें तो सोमवार की देर रात तक यहां से ट्रेनों की आवाजाही फिर से बहाल हो सकती है। इस मामले को लेकर जबलपुर रेल जोन के डीआरएम विवेकशील का कहना है। कि रात में सूचना मिलते ही यहां रेलवे के अधिकारी पहुंच गए थे। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। लगभग 750 मीटर रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। इसके सुधार कार्य में समय लगेगा। ट्रेन के 6 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए है। वहीं तीन डिब्बे डिरेल हुए हैं। रेलवे तेजी के साथ रूट को दुरुस्त करने का काम कर रहा है।

    इसे भी पढ़े – Maihar News :कार सवार बदमाश 24 घंटे बाद देवी जी इलाके में गल्ला व्यापारी को छोड़कर , हुए फरार

    मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं। हालांकि राहत की बात है कि किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आवागमन पूरी तरह से ठप होने के कारण मुसाफिर काफी परेशान है।
    हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटा रेलवे अमला
    कटनी-चोपन रेल खण्ड के ब्यौहारी-छतैनी के मध्य हुये हादसे के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। सूत्र बता रहे हैं कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिये रेलवे का तकनिकी अमला लगा हुआ है। घटना स्थल पर तरह-तरह की चर्चाए चल रही है।

    मोरवा अंचल में निकाली गयी भव्य अक्षत कलश यात्रा विहिप के अगुवाई में निकाली गयी यात्रा, लोगों ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा

    हादसा का मुख्य वजह क्या हो सकती है। इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं रेलवे अमला इस पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। लेकिन संयोग यही माना जा रहा है कि घटना स्थल के आसपास कोई मुसाफिरों वाली ट्रेन नहीं गुजरी, नही तो बड़ा हादसा हो सकताा था। इसे गनीमत ही माना जा रहा है। रेलवे अमले की संवेदनशीलता से बड़ा हादसा भी टल गया।

    Gold Chain Design 2024 – सोने की चैन का युनीक डिजाइन देखकर आप भी मोहित हो जाओगे

    कई ट्रेन रद्द, शक्तिपुंज डायवर्ट, यात्री परेशान

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे लाइन की मरम्मत में लगभग 24 घंटे का समय लगेगा। तेजी के साथ सुधार कार्य जारी है। इसके लिए सीनियर अधिकारियों की टीम भी गठित कर दी गई है। जो इस बात का पता लगाएगी कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई। वही कई ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद से ही पूरा आवागमन पूरी तरह से ठप है। इस रूट को ठीक होने में संभवत: मंगलवार सुबह तक का समय लग सकता है। इस दौरान मौेके पर रेलवे जबलपुर जोन के जिम्मेदार अधिकारी सहित ट्रैक मरम्मत दल पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है ताकि जल्द से जल्द आवागमन बहाल हो सके।

    पहले डॉन दाऊद को जहर दिए जाने की खबर, अब पाकिस्तान में इंटरनेट ठप, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी बंद

    नहीं रवाना हुई इंटरसिटी

    जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी के पलटने एवं डिरेल होने की खबर मिलते ही रेलवे अमला सकते में आ गया। आनन-फानन में हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया वहीं सिंगरौली से जबलपुर की ओर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन को रोक दिया गया। इस दौरान मुसाफिर काफी परेशान हुये।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

Back to top button