सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। सोमवार एवं मंगलवार की मध्यरात्रि ब्यौहारी एवं छतैनी के बीच मालगाड़ी के आधा दर्जन बोगियॉ पलट गयी और तीन डिब्बे डिरेल हो गये। कटनी-चोपन रेल मार्ग पर हुई हादसे के बाद आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है जिसके कारण कई ट्रेने रद्द कर दी गयी है। वहीं शक्तिपुंज हावड़ा समेत संतरागांछी टे्रन को डायवर्ट कर दिया गया है। आवागमन बहाल करने द्रुतगति से कार्य चल रहा है।
कटनी-चोपन रेल मार्ग पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी जा रही थी। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसकी वजह से कटनी-सिंगरौली मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं । तो कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार रात लगभग 2.30 बजे हुई। ये मालगाड़ी कटनी से सिंगरौली की ओर जा रही थी। हादसे के बाद इस रेल लाइन से आने जाने वाली 16 मालगाडि़य़ां और यात्री ट्रेन प्रभावित हुई हैं।
इसे भी पढ़े – Satna News :दिव्यांग बच्चों को वितरित किये गए गर्म टोपे एवम मोजे
रूट बहाली के प्रयास तेज, 750 मीटर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त
रेल जोन जबलपुर के अधिकारियों की बात मानें तो सोमवार की देर रात तक यहां से ट्रेनों की आवाजाही फिर से बहाल हो सकती है। इस मामले को लेकर जबलपुर रेल जोन के डीआरएम विवेकशील का कहना है। कि रात में सूचना मिलते ही यहां रेलवे के अधिकारी पहुंच गए थे। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। लगभग 750 मीटर रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। इसके सुधार कार्य में समय लगेगा। ट्रेन के 6 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए है। वहीं तीन डिब्बे डिरेल हुए हैं। रेलवे तेजी के साथ रूट को दुरुस्त करने का काम कर रहा है।
इसे भी पढ़े – Maihar News :कार सवार बदमाश 24 घंटे बाद देवी जी इलाके में गल्ला व्यापारी को छोड़कर , हुए फरार
मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं। हालांकि राहत की बात है कि किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आवागमन पूरी तरह से ठप होने के कारण मुसाफिर काफी परेशान है।
हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटा रेलवे अमला
कटनी-चोपन रेल खण्ड के ब्यौहारी-छतैनी के मध्य हुये हादसे के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। सूत्र बता रहे हैं कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिये रेलवे का तकनिकी अमला लगा हुआ है। घटना स्थल पर तरह-तरह की चर्चाए चल रही है।
हादसा का मुख्य वजह क्या हो सकती है। इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं रेलवे अमला इस पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। लेकिन संयोग यही माना जा रहा है कि घटना स्थल के आसपास कोई मुसाफिरों वाली ट्रेन नहीं गुजरी, नही तो बड़ा हादसा हो सकताा था। इसे गनीमत ही माना जा रहा है। रेलवे अमले की संवेदनशीलता से बड़ा हादसा भी टल गया।
Gold Chain Design 2024 – सोने की चैन का युनीक डिजाइन देखकर आप भी मोहित हो जाओगे
कई ट्रेन रद्द, शक्तिपुंज डायवर्ट, यात्री परेशान
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे लाइन की मरम्मत में लगभग 24 घंटे का समय लगेगा। तेजी के साथ सुधार कार्य जारी है। इसके लिए सीनियर अधिकारियों की टीम भी गठित कर दी गई है। जो इस बात का पता लगाएगी कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई। वही कई ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद से ही पूरा आवागमन पूरी तरह से ठप है। इस रूट को ठीक होने में संभवत: मंगलवार सुबह तक का समय लग सकता है। इस दौरान मौेके पर रेलवे जबलपुर जोन के जिम्मेदार अधिकारी सहित ट्रैक मरम्मत दल पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है ताकि जल्द से जल्द आवागमन बहाल हो सके।
पहले डॉन दाऊद को जहर दिए जाने की खबर, अब पाकिस्तान में इंटरनेट ठप, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी बंद
नहीं रवाना हुई इंटरसिटी
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी के पलटने एवं डिरेल होने की खबर मिलते ही रेलवे अमला सकते में आ गया। आनन-फानन में हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया वहीं सिंगरौली से जबलपुर की ओर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन को रोक दिया गया। इस दौरान मुसाफिर काफी परेशान हुये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर