Mp congress

  • Satna News :सैकड़ों पात्र हितग्राहियों को PM आवास योजना का लाभ ना मिलने से नाराज लोगो ने कांग्रेस के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर एसडीम को सौपा ज्ञापन

    सतना।। सतना में सैकड़ों पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ना मिलने से नाराज लोगो ने कांग्रेस के बैनर तले एवं यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद ऊँचेहरा के वार्ड नं 3 एवं 4 वा 8 के निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन एवं एसडीएम सुधीर कुमार बैक को सौंपा ज्ञापन है।

    Image Credit By Satna Times

    यू तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा थी कि देश के गरीब परिवारों के पास पक्का मकान हो हर गरीब को छत मिल सके इसीलिए पीएम आवास योजना चलाई थी मगर नगर परिषद ऊँचेहरा में आज भी सैकड़ो परिवार पन्नी तानकर रहने को मजबूर हैं। जिससे लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है। शायद यही कारण है कि मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान सैकड़ो की संख्या में पात्र हितग्राही पहुंच कर आवास दिलाये जाने की गुहार लगाई है।

    देखे वीडियो

    वहीँ वार्ड वासियों का कहना है कि सरकार हमारे यहाँ रोड नाली पानी स्कूल आंगनबाड़ी लाइट शौचालय जैसे तमाम योजनाओं का लाभ दी है मगर समूचे वार्ड को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से आज भी हमे वंचित किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद मुबारक अली भूरा , सोनू पांडेय एवं संगीता चौधरी जगतराम चौधरी, बिट्टन सोनू पांडेय, सुमिन्त्रा, बिद्या चौधरी, अनुराधा , वीरेंद्र,फूलन,रेनू प्रजापति, लालाजी,उपासना, विष्णु, बूटी बाई,रनिया बेला, शिमला, कृष्णपाल,अर्चना,कैलास रामबाई, शोभा,महेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, रकुल कोल, रामजस कुशवाहा, नत्थू चौधरी,रुद्र प्रताप सिंह,सौरभ सेन, रामसुरेंद्र सिंह, संदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, कितन वंशकार समेत सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • MP: सिंगरेट का आनंद ले रहे नेता ने आदिवासी युवक के चेहरे पर की पेशाब, CM शिवराज बोले- अपराधी पर लगे NSA

    मध्य प्रदेश से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति सीढ़ियों पर बैठे दूसरे शख्स पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी मिली है कि ये वीडियो और मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले का है. वहीं,कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. वहीं, बताया ये भी जा रहा है कि नशे में धुत्त पेशाब करने वाला शख्स बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि है. हालांकि, इस दावे कि पुष्टि नहीं हुई है और बीजेपी भी इससे किनारा कर रही है. वही सीधी पुलिस ने कहा आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। आईपीसी की धारा 294, 504 और SC-ST एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ये धाराएं आगे बढ़ाई जाएंगी।‌( MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

    Image credit by social media

    सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोग आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के मध्य प्रदेश प्रमुख रह चुके अरुण यादव ने वीडियो ट्वीट किया है. साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा सिर्फ जबानी जमा खर्च करते हैं. वो आगे लिखते हैं कि बीजेपी राज में आदिवासी भाइयों का कैसा सम्मान किया जा रहा है.

    कांग्रेस ने बताया, आरोपी है विधायक का प्रतिनिधि

    कांग्रेस नेता यादव ने अपने ट्वीट में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाया है. साथ ही पूछा है कि क्या पुलिस ने इस शख्स को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया है क्योंकि वो एक विधायक प्रतिनिधि है. मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकाम ने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा कि इस वीडियो को देख लग रहा है

    कि देश में मानवता कहीं बची नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि आरोपी प्रवीण शुक्ला ने जिस तरह से गरीब आदिवासी मजबूर युवक के ऊपर पर नशे में चूर होकर सिगरेट पीते हुए उसके मुंह पर शरीर पर पेशाब किया, इससे बुरा कृत्य और कुछ नहीं हो सकता है.

    अपराधी पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

    वहीं सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधी को किसी भी कीमत पर हरगिज भी छोड़ा नहीं जाएगा. सीएम शिवराज ने अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और एनएसए तक लगाने की बात कही है.

    इसे भी पढ़े – Satna News :सीधी के वायरल वीडियो पर बिफरी रैगांव विधायक, बोली यही है भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा

     

  • MP News :सीएम का विवादित पोस्टर लगाते रंगे हाथ पकड़ा गया कांग्रेस कार्यकर्ता, एफआईआर दर्ज

    छिंदवाड़ा।। एमपी में चुनावों से पहले पोस्टर वार छिड़ा हुआ है. हर दिन कहीं न कहीं पोस्टर को लेकर विवाद सामने आ रहा है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप भी लगा रही है इस बीच पोस्टर लगाने वाले रंगे हाथों पकड़े गए. छिंदवाड़ा रेलवे ओवरब्रिज में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सीएम शिवराज सिंह चौहान के बारकोड वाले विवादित पोस्टर चस्पा कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी नेताओं ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद कोतवाली थाने में तीन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    सीएम का विवादित पोस्टर लगाते रंगे हाथ पकड़ा गया कांग्रेस कार्यकर्ता, एफआईआर दर्ज
    Image credit social media
    सीएम के विवादित पोस्टर लगा रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता

    2 दिनों पहले छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ के बारकोड वाले पोस्टर लगाए गए थे जिस पर कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि भाजपा पूछी राजनीति करते हुए ऐसे पोस्टर लगा रही है। सोमवार को खजरी रोड के रेलवे ओवर ब्रिज के पास कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारकोड वाले विवादित पोस्टर चस्पा कर रहे थे. इसी दौरान भाजपा के नेताओं ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    NSUI के जिलाध्यक्ष समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज

    कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएम के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कोतवाली थाने में धरना दिया था इसके बाद कोतवाली थाने में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना कोतवाली के टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर समेत समर्थ मेद और एक अन्य के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।कांग्रेस ने भी कराई थी शिकायत:छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ के भी बारकोड वाले विवादित पोस्टर लगाए गए थे इस को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने एसपी विनायक वर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले पुलिस जांच की बात कह रही है

    इसे भी पढ़े – Kisan Good News :मोदी सरकार ने किसानों के लिए दी खुशखबरी, गन्ने के लिए बड़ा तोहफा

    कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे का कहना है कि पुलिस भाजपा के दबाव में काम कर रही है इसलिए कांग्रेसियों पर मामला तो दर्ज कर लिया गया लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ के भी पोस्टर चिपकाए गए थे उनके आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा पैसा पुलिस और प्रशासन के दम पर कांग्रेसियों को दबाने का प्रयास कर रही है।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • MP News :भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप तो सरकार से मिला ये जवाब

    भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग भले ही काबू में आ गई हो, लेकिन अब इस पर सियासत सुलगने लगी है. विपक्ष ने सरकारी फ़ाइलें जलाने का आरोप लगाते हुए स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की. जिस पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि सभी फाइलें हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव में सुरक्षित है. भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर क़रीब 14 घंटे बाद क़ाबू पा लिया गया है. लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. सतपुड़ा भवन आग लगने के बाद विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आग लगने की घटना की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि आग में क़रीब 12,000 सरकारी फ़ाइलें ख़ाक हो गई हैं.

    भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप तो सरकार से मिला ये जवाब
    Image satapuda bhawan

    राज्य सरकार का कहना है कि सभी फाइलें हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव में सुरक्षित हैं, थोड़ी मेहनत लगेगी लेकिन सभी मिल जाएंगी. इधर इस मसले पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक समीक्षा बैठक भी की है. मुख्यमंत्री ने जांच के लिए 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये सतपुड़ा भवन की तीसरी मंज़िल पर एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. जिसके बाद ये आग चौथी, पांचवीं और छठी मंज़िल पर फैल गई. दमकल विभाग, SDRF की टीम की मदद से आग बुझाई गई. आग बुझाने के लिए CISF, एयरपोर्ट अथॉरिटी की भी मदद ली गई. सतपुड़ा भवन की तीसरी मंज़िल आदिम जाति कल्याण विभाग है. आग लगने के बाद मुख्यमंत्री ने जांच के लिए 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपेगी.

    इसे भी पढ़े – MP News :किसानों को शिवराज सरकार का तोहफा,शिवराज सरकार ने किसानों के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति वर्ष की

    आज इस मामले पर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक भी की है. विपक्ष ने कहा कि ये एक और भ्रष्टाचार का उद्हारण है, ये क्या आग लगी या लगाई गई है? ऐसे में सवाल ये है कि अभी तक बोला है कि 12 हजार, पता नहीं कितने हजारों फाइलें जली है. इसका उसका क्या लक्ष्य था. ये एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला है. इसमें पूरी जांच हो रही है, स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कई स्थान पर हार्ड डिस्क में पेन ड्राइव में, चीपों के अंदर फाइल रखी हैं. मेहनत लगेगी पर सभी क्रियेट हो जाएंगी. इस मामले की उच्च सतरीय जांच की जाएगी. 3 दिन के अंदर इस मामले की रिपोर्ट आ जाएगी.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

  • MP News :महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन

    सतना।।युवक कांग्रेस(yuwak congress) कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अराजकता एवं कुशासन विरोध आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवी श्रीनिवास एवं प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुये घेराव किया गया। प्रदर्शन एवं घेराव करने वाले युवक कांग्रेस(Congress) कार्यकर्ताओं का नेतृत्व युकां प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक परमार, प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव, विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू मशहूर अहमद शेरू, उदित तिवारी, अरुण पाण्डेय, राजदीप सिंह, विक्रांत त्रिपाठी सहित अनेक वरिष्ठ युकां एवं कांग्रेस नेताओं ने किया।

    युवक कांग्रेस के कलेक्ट्रेट घेराव में प्रदेश सचिव रवीन्द्र सिंह सेठी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, जिला महामंत्री प्रदीप समदरिया, मुख्तार अहमद सिद्धोकी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, स्वतंत्र मिश्रा, अशोक चक्रवर्ती, कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि सिंह, निखिल सिंह तिवारी, रीतेश त्रिपाठी सहित अनेक कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के नेता शामिल रहे।

    भाजपा की कथनी व करनी में है अंतर

    राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास एवं प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि इनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। लाखों युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वायदा करने वाली सरकार एक दशक बाद भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करा सके। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार मिटाने का वायदा करके सत्ता में काबिज हुये भाजपा के शासन काल में कम होने की बजाय बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार का ग्राफ और अधिक बढ़ जा रहा है।

    इसे भी पढ़े – Satna News :अंधेरी पुलिया के पास मिली जली हुई लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी,जीआरपी ने कराया पीएम, नहीं हुई शिनाख्त

    भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार आव्हान किया कि वे एकजुट होकर कानून-कायदों को ताक पर रखकर लोकतंत्र का गला घोट रही है। युवक कांग्रेस नेता द्वय ने कहा की वर्तमान में मध्यप्रदेश सहित देश भर में जो वातावरण है उससे इस बार देश एवं प्रदेश में कांग्रेस प्रचण्ड बहुमत केंद्र एवं राज्य में अपनी सरकार बनायेगी।कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने भी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे एकजुट होकर बूथ से लेकर मंडल, ब्लाक बार एवं जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करे।

    कांग्रेस को मजबूत बनाने करें एकजुट प्रयास

    इसके पूर्व पुराना पावर हाउस के निकट स्थित राजविला में शहर सहित जिले भर के कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुये। यहां एक विशाल सभा आयोजित की गयी, जिसे युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवास, प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक परमार, सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवास, प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि वे कांग्रेस को मजबूत बनाने तन-मन-धन से एकजुट होकर लग जाये।

    जगह-जगह वैरीकेट्स लगाकर रास्ता किया बंद

    कांग्रेस पार्टी द्वारा युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवास, प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट के घेराव की पूर्व सूचना दिये जाने पर जिला प्रशासन आज पूरी तरह से एलर्ट मोड में दिखाई दिया। व्यंकट उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक-1 से लेकर कलेक्ट्रेट चौराहे तक पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा जगह- जगह वैरीकेट्स खड़े करवा कर रास्ता बंद कर दिया गया था। जिसके कारण आमजन को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। चार पहिया, दो पहिया वाहन एवं आटो चालकों को अपने-अपने वाहन प्रेमनगर रोड से होकर अथवा रेलवे कालोनी के रास्ते से निकालने पड़े।

    युकां नेताओं का कई स्थानों पर हुआ गर्मजोश स्वागत

    युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवास, प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का सड़क मार्ग से सतना आते समय उचेहरा, सतना नदी के निकट शहर के पुराना पावर हाउस के पास राजविला पैलेस, पन्नीलाल चौक, अग्रसेन चौक सहित अनेक स्थानों पर युवक कांग्रेस एवं कांग्रेस पदाधिकारियों तथा कार्यकताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • रीवांचल में सबसे अधिक सीटे जीत कर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी: पटवारी

    सतना ।। जिले के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि रीवांचल में कांग्रेस सतना सबसे ज्यादा सीटे जीत कर प्रदेश में सरकार बनाएगी। यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश  को सुनहरा बनाने के लिये तैयार है जनता भाजपा को हराने के लिये तैयार है। बदलाव की लहर है।

    उन्होंने कहा कि कर्नाटक में दल बदलने वाले 22 विधायकों में 80 प्रतिशत को हार का सामना करना पड़ा है। राहुल गांधी का मंच प्यार मुहब्बत से प्रेम है और नफरत जैन ने भाज घृणा से तिरस्कार है। कांग्रेस हर समय भारत की महान परम्परा और विरासत को संजोने का काम बनाकर करती है मानवता और इंसानियत की रक्षा का वचन देती है जिसकी सीख राम कृष्ण ने दिया है।

    इसे भी पढ़े – MP Board 10th,12th Result 2023 Live Updates: घोषित हुआ एमपी बोर्ड का Result,ये रहा Result Link

    उन्होंने नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति महोदया से न कराये जाने को भी लोकतंत्र और महिला आदिवासी के खिलाफ बताया है। पत्रकारवार्ता में राष्ट्रीय सचिव श्री मित्तल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डा. राजेन्द्र कुमार सिंह, द्वय जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, मकसूद अहमद, पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी एवं प्रवक्ता अतुल सिंह परिहार उपस्थित रहे।

     

  • Satna News :कांग्रेस ने किया राजीव गांधी का पुण्य स्मरण

    SATNA NEWS ,सतना।। देश में सूचना क्रांति के पुरोधा यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस मैहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पोंडी मंडलम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा के मुख्य आतिथ्य में एवं मंडलम अध्यक्ष राम सिंह बुंदेला की अध्यक्षता में मनाई गई।

    Satna News :कांग्रेस ने किया राजीव गांधी का पुण्य स्मरण
    Image credit by satna times

    सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया आगे बोलते हुए उन्होंने राजीव गांधी की दूरदर्शिता प्रशासनिक कुशलता अद्वितीय नेतृत्व क्षमता संगठनात्मक कौशल को अद्वितीय बताया।उन्होंने कहा कि यदि उनका पूरा समय देश को मिला होता तो आज देश कि दशा दिशा कुछ और होती।

    इसे भी पढ़े – Panna और Satna जिले के लिए अच्छी खबर,पन्ना और सतना में लगेगा 1800 मेगावाट का हाइड्रो पावर प्लांट

    सत्ता में रहते हुए विपक्ष के प्रति सदभाव की शिक्षा आज के सत्ताधारी नेताओं को राजीव जी से लेनी चाहिए।उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेई जी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अमेरिका में उपचार की व्यवस्था कराई थी जिसे अटल जी कई बार खुले मंच से इसका जिक्र किया करते थे।आज जिस प्रकार विपक्ष के नेताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है ऐसे में राजीव जी सद्भावना पूर्ण राजनीति की दिखाई गई राह प्रासंगिक हो जाती है।

    इसे भी पढ़े – Satna News :खेतो में जाकर सतना कलेक्टर ने एक दिन में कराये 1552 सीमांकन, अपने समक्ष कलेक्टर को पाकर किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता

    मंडलम अध्यक्ष राम सिंह बुंदेला ने राजीव गांधी जी को देश का महान नेता बताया और कहां की राष्ट्रप्रेम की सही परिभाषा राजीव जी ने बताई थी युवा आत्मनिर्भर बने देश के नागरिकों में कौशल प्रतिभा एवं उद्यमी सोच का विकास हो उनकी दूरदर्शी सोच से ही आधुनिक भारत का निर्माण हो पाया है।कार्यक्रम में .ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा मंडलम कांग्रेस पौड़ी के अध्यक्ष राम सिंह बुंदेला युवक कांग्रेस महासचिव विपिन सिंह बघेल पूर्व पार्षद रमेश प्रजापति सेक्टर अध्यक्ष कुंजी लाल कुशवाहा श्यामू चौधरी प्रहलाद कुशवाहा रामबली सेन खिलावन कोल डब्ल्यू सेन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    अपने जिले की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप

  • MP News :कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित-डाॅक्टर रश्मि सिंह

    SATNA NEWS, सतना।। सतना जिले के नागौद बराज एवं रामपुर में नारी सम्मान अभियान डॉक्टर रश्मि सिंह एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता रामसुजन पाठक, दिनेश तिवारी, दुर्गेश विश्वकर्मा, श्रीकांत मिश्रा,कविता चौधारी, रामभगत कुशवाह, सियाशरण कुशवाह, भगवत कुशवाह, रतीभान सिंह, द्वारा प्रारम्भ कर नारी सम्मान योजना की पूरी अवधारणा को स्पष्ट करते हुए महिलाओं के फार्म भरवाए गए।

    Photo by social media
    Photo by social media

    जिसकी शुरुआत मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से की।जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 1500 रूपए प्रति माह एवं 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह ने कहा कि काग्रेस सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है।भाजपा केवल महिला सशक्तिकरण का ढोल पीटती है वह इसे लेकर कभी गंभीर नहीं रही है।

    इसे भी पढ़े – MP News: महाकाल के भक्तों पर सज्जन सिंह का विवादित बयान, भड़के संत समाज ने दिया ये चैलेंज, PM को लिखा पत्र

    देश के इतिहास में प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रथम महिला स्पीकर देने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस है जिसमें महिलाओं के दीर्घकालिक विकास क्रम में ऐतिहासिक भूमिका का निर्वहन किया है।प्रदेश की शिवराज सरकार पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाते हुए कहा कि 20 साल से लगातार मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें अपनी बहनों की याद नहीं आयी।इसी अवधि में प्रदेश महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अत्याचार में देश में शीर्ष पर पहुंचा।स्वर्गीय इंदिरा गांधी को याद करते हुए कांग्रेस को महिलाओं को शुभचिंतक पार्टी बताया।

    इसे भी पढ़े – MP Politics: पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल! पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों ली सदस्यता

    कमलनाथ जी का वचन है महिलाओं को महीने में 1500 एवं ₹500 में सिलेंडर देने का। घोषणा नहीं है भाजपा सरकार की तरह ,कमलनाथ जी जो कहते हैं वह करते हैं कांग्रेसी रामसुजान पाठक ने उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शन किया इस अवसर रामसुजान पाठक दिनेश तिवारी नितिन कुशवाहा रामफल कुशवाहा रामकेश कुशवाहा अनिल कुशवाहा ज्ञानी कुशवाहा सुरेन्द्र कुशवाहा कल्लू कुशवाहा चंद्रिका कुशवाहा जितेंद्र कुशवाहा आकाश विश्वकर्मा मंटू तिवारी महादेव कुशवाहा श्रीराम कुशवाहा व महिला पदाधिकारियों ने सभी महिलाओं के पंजीयन फार्म भरवाए।

    अपने क्षेत्र की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप

  • MP News: महाकाल के भक्तों पर सज्जन सिंह का विवादित बयान, भड़के संत समाज ने दिया ये चैलेंज, PM को लिखा पत्र

    उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन में नारी सम्मान योजना को लेकर प्रेस वार्ता करने पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने भगवान महाकाल की भस्मार्ती को लेकर एक विवादित बयान दे दिया. विवादित बयान को लेकर संत अवधेश पुरी महाराज ने अब सज्जन वर्मा को आड़े हाथों लिया है और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को एक चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि चैलेंज पूरा करो तब ही हम आपको श्रेष्ठ महान और भगवान शिव का भक्त मानेंगे.

    Photo by google
    Photo by google

    क्या है मामला और क्या चैलेंज
    सज्जन वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह जो लोग भस्मार्ती और फलां ढिमका चोला पहनकर करते हैं. यह सब करने वाले पाखंडी लोग है जिन्होंने पहले चुनाव में राम को बेचा अब शिव को बेच रहे हैं. मैं ईश्वर की कसम खाकर कहता हूं जब मैं प्रभारी मंत्री था 1 दिन भी गर्भ ग्रह में नहीं घुसा. मेने नंदी हॉल में बैठकर साधना की.

    इसे भी पढ़े – Lokayukta raid: 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पाने वाली इंजीनियर निकली करोड़पति

    सज्जन सिंह वर्मा को मिला चैलेंज
    पाखंडी बताने वाले बयान को लेकर संत अवधेश पुरी महाराज ने सज्जन वर्मा को चैलेंज दिया और कहा कि यह पाखंडी साधु संत पंडे पुजारी या भाजपा किसको कह रहे हो यह क्लियर करो और वाकई श्रेष्ठ हो, महान हो, भगवान शिव के भक्त हो तो अपने मेनिफेस्टो में भगवान महाकालेश्वर के धाम में दर्शन शुल्क व्यवस्था को बंद करने, वीआईपी कल्चर व्यवस्था को खत्म करने व मध्यप्रदेश में सरकारी करण से मठ मंदिरों को मुक्त करवाने का वादा करो.

    इसे भी पढ़े – MP Politics: पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल! पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों ली सदस्यता

    पीएम मोदी को लिखा पत्र
    संत अवधेश पुरी महाराज ने वीआईपी कल्चर व्यवस्था को खत्म करने व मंदिर में निशुल्क दर्शन व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसे हिंदूवादी सरकार माना जाता है. लेकिन, यह घोर आश्चर्य की बात है कि हिंदूवादी सरकार के कार्यकाल में बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग दरबार में नागरिकों के संवैधानिक मूल अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

    यह भी पढ़े – MP News :शासकीय सेवकों को जीपीएफ खाता नम्बर के लिए Whatsapp नम्बर जारी

    अवधेश पुरी दर्शन शुल्क व वीआईपी कल्चर द्वारा गरीब और अमीर के बीच भेदभाव किया जा रहा है. गरीब भक्तों को भगवान से दूर किया जा रहा है. धारा 14 धारा 25 धारा 26 व अन्य का हवाला देते हुए उन्हने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता, धार्मिक संस्थाओं की स्थापना संपत्ति का अर्जन व कई बातों हैं. इससे लोगों को अधिकार मिलते हैं.

  • MP Politics: पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल! पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों ली सदस्यता

    Mountaineer Megha Parmar joins Congress: एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार आज कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं. छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम व पीसीसी प्रमुख कमलनाथ के सामने उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. बता दें कि मेघा शिवराज सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं.

    मेघा परमार के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर पार्टी प्रवक्ता पीयूष बेबेले ने ट्वीट किया, “प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल.छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के सामने ली कांग्रेस की सदस्यता. मेघा बोलीं कमलनाथ जी नहीं होते तो शायद मैं माउंट एवरेस्ट फतह नहीं कर पाती. कमलनाथ जी ने फिल्मी अभिनेत्रियों की जगह किसान की बेटी को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाया था.”

    इसे भी पढ़े – Satna News :किसान से घूस लेते पटवारी की Video हुई Viral, किसान से इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

    कौन हैं मेघा परमार?
    बता दें कि मेघा परमार ने 22 मई, 2019 को सुबह 5 बजे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया था. माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारतीय ध्वज फहराने वाली मेघा का जन्म मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भोज नगर गांव में हुआ था. किसान परिवार में जन्मी मेघा ने जीवन में काफी संघर्ष देखा है. साथ ही, पिछले साल मेघा परमार ने 147 फीट (45 मीटर) की टेक्निकल स्कूबा डाइविंग कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

    गौरतलब है कि 2019 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माउंट एवरेस्ट फतह कर देश व प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली मेघा परमार व भावना डेहरिया को 15 लाख प्रोत्साहन राशि व 3 लाख स्वैच्छिक अनुदान राशि देकर सम्मानित किया था.

     

Back to top button