Satna News :अंधेरी पुलिया के पास मिली जली हुई लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी,जीआरपी ने कराया पीएम, नहीं हुई शिनाख्त
सतना ।। रेलवे स्टेशन की अंधेरी पुलिया के पास आज एक अधेड़ की जली हुई लाश पायी गयी। जिसको लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। सूचना पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से पीएम कराने के बाद शिनाख्त के लिये शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। चर्चा है कि संभवतः मृतक कोई विक्षिप्त व्यक्ति है, जो स्टेशन के इर्द-गिर्द अक्सर घूमता रहता था। MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 50-55 वर्ष रही। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन संचालन के लिये खींची गयी इलेक्ट्रिक लाइन से छेड़छाड़ करने अथवा धोखे से विद्युत लाइन की चपेट में आने से अधेड़ को जोरदार करंट लग गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
इसे भी पढ़े – Satna News : 6 माह से लोगो को नही मिला राशन, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम
बताया जाता है कि संभवतः मृतक अंधेरी पुलिया के पास से गुजरे इलेक्ट्रिक वायरिंग संपर्क में आने से हादसे का शिकार हो गया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान न होने पर रेलवे पुलिस शव का अंतिम संस्कार करवायेगी।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक