Panna और Satna जिले के लिए अच्छी खबर,पन्ना और सतना में लगेगा 1800 मेगावाट का हाइड्रो पावर प्लांट
SATNA NEWS सतना,बरौंधा(सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव,दीपू)।। पन्ना और सतना जिले के लिए अच्छी खबर है। दोनों जिलों की सीमा पर बिजली उत्पादन का बड़ा प्रोजेक्ट स्थापित करने की तैयारी है। इस प्रोजेक्ट के जरिए 1800 मेगावाट बिजली पैदा होगी। पनारी स्टैंड अलोन पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट पन्ना जिले के पनारी और सतना के सालिकपुर, कौंहारी, कठबरिया पहौवा गांव के समीप प्रस्तावित है।
पानी से बिजली बनाने का यह हाइड्रो प्रोजेक्ट अपने में अनोखा है। इस हाइड्रो प्रोजेक्ट में पानी लिफ्ट कर ऊपर ले जाया जाएगा फिर नीचे गिराया जाएगा। उसी दौरान बिजली का उत्पादन होगा। इसके लिए पर्यावरणीय अनुमति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
बाघिन नदी पर होगा स्थापित।
यह प्रोजेक्ट पन्ना एवं सतना जिले के मध्य बाघिन नदी पर स्थापित होगा। इसमें दो जलाशय बनाए जाएंगे। पनारी के पास नदी के ऊपर समतल जमीन में एक बड़ा जलाशय बनाया जाएगा। उसमें पानी भण्डारण की क्षमता 0.961 टीएमसी होगी। आगे नदी में एक दूसरा जलाशय स्थापित किया जाएगा। यह 12 मीटर ऊंचा कंक्रीट ग्रेविटी बांध होगा। इसकी भंडारण क्षमता 1.188 टीएमसी होगी।
इस तरह बनेगी बिजली।
बाघिन नदी में बने जलाशय से पंप द्वारा पानी बनाए गए ऊपरी जलाशय में गिराया जाएगा। इसके बाद पानी ऊपर बने जलाशय से नीचे के जलाशय में गिराया जाएगा, इस दौरान बीच में टारबाइन लगाकर बिजली पैदा की जाएगी। इस प्रोजेक्ट से 1800 मेगावाट बिजली पैदा होगी। प्रोजेक्ट की स्टोरेज क्षमता 11160 एमडब्लूएच होगी। बिजली बनाने के लिए 11.40 घंटे में ऊपरी जलाशय में 1.14 टीएमसी पानी पंप करने के लिए 1854 मेगावाट बिजली का उपयोग करेगा।
इसे भी पढ़े – भोपाल में नौकरानी ने घर से चुराए लाखों के जेवर, Whatsapp की DP से हुआ चोरी का खुलासा,
8472 करोड़ रुपए की परियोजना।
प्रोजेक्ट की लागत 8472 करोड़ रुपए अनुमानित है। इसके लिए 581 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। इसमें 62.45 हेक्टेयर गैर वन भूमि और 519 हेक्टेयर वन भूमि होगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए सैकड़ों स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक जनसुनवाई का हुआ आयोजन।
सतना जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर मझगवां ब्लॉक की कौंहारी ग्राम पंचायत में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना द्वारा लोक जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को इससे आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं स्थानीय ग्रामीणों से उनकी राय मांगी गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस प्रोजेक्ट का तहे दिल से स्वागत किया गया एवं खुशी जाहिर की गई। स्थानीय कौंहारी एवं गोपालपुर के सरपंचों द्वारा मांग रखी गई कि स्थानीय ग्रामीणों को योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिस पर कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा अपनी सहमति जाहिर की गई। इस मौके पर सतना से अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी केपी सोनी, मझगवां तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, बरौंधा थाना प्रभारी आशीष धुर्वे, मैसर्स श्री सिद्धार्थ इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि, सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।