Kerala vande bharat express train news

  • Vande Bharat :वंदे भारत फिर बदनाम! इस बार खाने में निकला कॉकरोच; पूरी खबर पढ़ें

    Vande Bharat, भोपाल। भोपाल (Bhopal) के रानी कमललापति (Rani Kamlapati) से चलकर दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर सुर्खियों में आई है. इस बार ट्रेन में सफर कर रहे ग्वालियर (Gwalior) के एक यात्री को खाने में कॉकरोच मिला है. इसकी फोटो यात्री ने ट्वीटर पर शेयर की है. जो तेजी से वायरल हो रही है.

    Image credit by twitter

    यात्री ने किया ट्वीट

    वन्दे भारत एक्सप्रेस में परोसे जाने वाले पराठे में कॉकरोच निकला है. यात्री ने अपने खाने की फोटो ट्वीटर पर शेयर की है. उसने बताया की वो भोपाल से ग्वालियर जा रहा था. उसे ट्रेन में जो खाना परोसा गया उसमें कॉकरोज था. उसने IRCTC से इसकी शिकायत भी की थी. मामला 24 जुलाई का है जो अब सामने आया है.

    बढ़ाई गई रसोई की निगरानी
    शिकायत के बाद IRCTC ने यात्री के लिए वैकल्पिक भोजन की व्यवस्था की और माफी भी मांगी. शिकायत के बाद आईआरसीटीसी ने वेंडर को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और जुर्माना लगाया. ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो इसलिए रसोई की भी निगरानी बढ़ाई गई है।

    इसे भी पढ़े – Scam : रेलवे में नौकरी का झाँसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

    यानी ने ट्वीट किया
    खाने में कॉकरोज मिलने के बाद यात्री ने IRCTC को टैग करते हुए ट्वीट किया ‘वंदे भारत ट्रेन में मेरे खाने में कॉकरोच मिला’

    24 जुलाई का है मामला
    जानकारी के मुताबिक, यात्री का नाम सुबोध पहलजन है. सुबोध 24 जुलाई को कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत में भोपाल से ग्वालियर जा रहे थे. उनका कोच C-8 और सीट नंबर 57 था. उन्होंने पहले ही खाना ऑर्डर कर दिया था. जब खाना आया तो एक पराठे में कॉकरोच मिला. इसके बाद उन्होंने उसकी फोटो लेकर ट्वीट कर दी.

    इसे भी पढ़े – Sextortion: सेक्सटॉर्शन से ऐसे बचे केंद्रीय मंत्री, कॉल रिकॉर्डिंग पर पुलिस ने की कार्रवाई; हुआ खुलासा

    IRCTC ने मांगी माफी
    यात्री की शिकायत के बाद IRCTC ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया और बताया कि ‘सर, इस खराब एक्सपीरियंस के लिए हम माफी चाहते हैं. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. संबंधित सर्विस प्रोवाइडर को खाना बनाते समय सावधानी बरतने की सख्त चेतावनी दी गई है. साथ ही, सर्विस प्रोवाइडर पर भारी जुर्माना लगाया गया है और किचन पर निगरानी को और मजबूत किया गया है.’

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • अब इस रूट पर नहीं चलेगी Vande Bharat Express ट्रेन, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

    New Delhi भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बंद कर दिया है.एक स्थानीय समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों की भारी कमी के कारण सेमी हाई स्पीड ट्रेन को रद्द करना पड़ा है. सरकारी अधिसूचना के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के रेक को तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है.

    अब इस रूट पर नहीं चलेगी Vande Bharat Express ट्रेन, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने
    Photo credit satna times

    बता दें कि तेजस एक्सप्रेस को भारत में सबसे तेज़ ट्रेन के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब भारत की सबसे तेज़ ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आगे चलकर तिरुपति-सिकंदराबाद रूट पर वंदे भारत रेक का इस्तेमाल किया जाएगा.वंदे भारत एक्सप्रेस के नागपुर-बिलासपुर रूट में उन सभी 15 रूटों में सबसे कम ऑक्यूपेंसी है, जिस पर ट्रेन की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी .

    इसे भी पढ़े – Satna में अनोखी शादी, विक्रम की शादी में पुलिस बनी बाराती,देखे Video

    रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन रविवार को नागपुर जंक्शन पर महज 50 फीसदी यात्रियों के साथ पहुंची. तेजस एक्सप्रेस उसी रूट पर चलेगी और इसका समय वंदे भारत एक्सप्रेस के बराबर होगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था. विशेषज्ञों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के कम लोड के पीछे उच्च किराया कीमतें सबसे बड़ा कारण हैं.

    इसे भी पढ़े – Boat Accident in Omkareshwar: हादसे के बाद ओंकारेश्वर में नाव संचालन पर लगाया प्रतिबंध

    बिलासपुर-नागपुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट की कीमत 2,045 रुपये थी, जबकि एसी चेयर कार के टिकट की कीमत 1,075 रुपये प्रति व्यक्ति थी.तेजस एक्सप्रेस को 2017 में भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन के रूप में लॉन्च किया गया था, जो पूरी तरह से भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी द्वारा संचालित है.वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने तक तेजस एलईडी टीवी, वाईफाई और सीसीटीवी जैसी सुविधाओं के साथ सबसे शानदार ट्रेन थी.

     

  • पीएम मोदी केरल को देंगे आज पहली Vande Bharat Express Train की सौगात, 3200 करोड़ की परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास

    KERALA VANDE BHARAT EXPRESS TRAIN NEWS : पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को केरल दौरे पर रहेंगे, जहां वो राज्य को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

    Photo by social media

    मंगलवार से शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी। इस बीच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है।

    यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जैसे 11 जिलों को कवर करेगी। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस स्वदेश निर्मित, सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

    डिजिटल साइंस पार्क की नींव रखेंगे

    इसके अलावा पीएम मोदी डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला भी रखेंगे। डिजिटल साइंस पार्क में एआई, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट सामग्री जैसी सुविधाएं होंगी।

    यह भी पढ़े – Kedarnath Dham : खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन

    वाटर मेट्रो का भी उद्घाटन

    पीएम मोदी भारत के पहले वाटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे। वाटर मेट्रो कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों को हाइब्रिड बोट्स से शहर से जोड़ती है। कोच्चि वाटर मेट्रो के अलावा, डिंडीगुल-पलानी-पलक्कड़ खंड के रेल विद्युतीकरण का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

    वहीं 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी तिरुअनंतपुरम, कोझिकोड, वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास सहित विभिन्न रेल प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे।

    सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप डाऊनलोड करने के लिए  दिए लिंक पर क्लिक करें

Back to top button