भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

Sextortion: सेक्सटॉर्शन से ऐसे बचे केंद्रीय मंत्री, कॉल रिकॉर्डिंग पर पुलिस ने की कार्रवाई; हुआ खुलासा

MP News: दमोह (Damoh)। ऑनलाइन फ्रॉड के साथ इन दिनों ऑनलाइन क्राइम भी काफी बड़ी संख्या में बढ़ रहे हैं. अपराधी आम लोगों को तो छोड़ते ही नहीं वो बड़े-बड़े VIP को अपने जाल में फंसाने की कोशिश में लगे रहते है. ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है केंद्रीय जलशक्ति मंत्री (Jal Shakti Minister) प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने. पटेल दमोह प्रवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए खुद के साथ हुए सेक्सटॉर्शन (Sextortion) की कोशिश के बारे में बताया. साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की कार्रवाई के बारे में भी बताया.

Image credit by google

सेक्सटॉर्शन करने वालों के नजर में VIP

ऑनलाइन ठगी के साथ सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आ रहे हैं तो हर दिन मोबाइल फोन के जरिये इस जाल में फस रहे हैं. अब तक ये ठग आम लोगों को निशाना बनाते थे. लेकिन, इनके हौसले इतने बुलंद है कि ठगी करने ये केंद्रीय मंत्रियों को भी नही छोड़ रहे. मोदी सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल भी सेक्सटॉर्शन का शिकार हो जाते. लेकिन. उनकी सजगता ने न सिर्फ उन्हें बचाया बल्कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को भी गिरफ्त में लिया है.

इसे भी पढ़े – MP News :जब भाई सीएम हो तो बहन नंगे पांव क्यों चलें, मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को पहनाईं चप्पलें

मंत्री को आया था आपत्तिजनक कॉल
दमोह पहुंचे केम्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि पिछले महीने वो अपने भतीजे के निधन के बाद शोक के क्षणों में अपने गृहनगर गोटेगांव में थे तभी एक आपत्तिजनक कॉल उनके मोबाइल पर आया और उसे देखकर वो हतप्रद रह गए. उनके कॉल पर जो रिकार्ड हुआ उसे उन्होंने गंभीरता से लिया और इसकी शिकायत दिल्ली क्राइम ब्रांच में की.

इसे भी पढ़े – BJP बूथ अध्यक्ष के साथ RTO उप चेक पोस्ट में हुई मारपीट को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सुनाई अपनी पीड़ा,सीएम ने कहा जांच कराकर हरहाल में कार्रवाई होगी

जागरुक रहने की जरूरत
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मामले को गंभीरता से लिया और दो दिन पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. मंत्री पटेल के मुताबिक, जांच पूरी हो वो इसका इंतजार कर रहे थे और अब लोगों को जागरुक करने उन्होंने खुलासा किया है. पटेल ने लोगो स कहा है कि ऐसे मामलों में डरना नहीं चाहिए बल्कि तुरंत पुलिस की सहायता लेनी चाहिए ताकि कोई और इसका शिकार न हो पाए. हमें ऐसे मामले में डरने की जगह जागरुक रहने की जरूरत है.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button