मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

ताईक्वांडो खिलाड़ी गोल्डन गर्ल “अस्मि भारती” ने रचा इतिहास, पहली खेलो इंडिया ताईक्वांडो वोमेन लीग में MP के लिए जीता गोल्ड

Satna News, सतना न्यूज :लखनऊ उत्तरप्रदेश में 21 से 24 फ़रवरी तक पहली में आयोजित हुई लखनऊ आयोजित हुई थी प्रतियोगिता जिसमे 18 राज्यों की 550 बालिकाएं लिया था हिस्सा। खेलो इंडिया ताईक्वांडो वोमेन लीग – 2023 -24 में सतना के 02 खिलाड़ियों अस्मि भारती और महक परवीन ने हिस्सा लिया।

ताईक्वांडो खिलाड़ी गोल्डन गर्ल "अस्मि भारती" ने रचा इतिहास, पहली खेलो इंडिया ताईक्वांडो वोमेन लीग में मध्यप्रदेश के लिए जीता गोल्ड
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

मध्यप्रदेश ताईक्वांडो संघ के महासचिव दिलीप सिंह थापा के मार्गदर्शन में 26 सदस्यीय टीम लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मध्यप्रदेश को 2 गोल्ड 3 सिल्वर और 4 काश्य पदक मिले। जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव प्रोफेसर संदीप भारती ने बताया कि पहली बार खेल एवं युवा कल्याण मन्त्रालय एवं भारतीय प्राधिकरण, साईं, भारतीय ओलंपिक संघ के सहयोग से ताईक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया ने लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू इंडोर स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आयोजित की।


इसे भी पढ़े – Satna News :शिवराजपुर में आयोजित होगा 11 दिवसीय विशाल रूद्र महायज्ञ, बागेश्रवर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी रहेंगे मौजूद


प्रतियोगिता पी.एस.एस. (सेंसर) पर आयोजित हुई। खेलो इंडिया में ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और मुकाबला मुस्किल बना दिया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर, राष्ट्रीय ख़िलाड़ी अस्मि भारती ने मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रचा। अस्मि ने उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के खिलाड़ियों से खेलते हुए 2-0 स्कोर से जीत दर्ज किया।

सतना टाइम्स डॉट इन

जबकि फाइनल मैच उत्तरप्रदेश की अन्वेषा जैन से हुआ और मुकाबला 3 -0 से अस्मि ने जीता। जिला ताईक्वांडो संघ के वरिष्ठ प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व हमने ताईक्वांडो को लेकर जो सपने देखे थे आज सतना ताईक्वांडो संघ के खिलाड़ी पूरा कर रहे है। श्री सिंह ने बताया कि प्रोफेसर संदीप भारती के लगातार मेहनत और बच्चो को सही ट्रेनिंग देने की वजह से 2 वर्ष में सतना ताईक्वांडो के 9 खिलाड़ी नेशनल जा चुके है, जिसमे 1 गोल्ड और 1 ब्रोंज मैडल भी जीता। साथ ही पहली बार खेलो इंडिया में गोल्ड मैडल दिला दिया। गोल्डन गर्ल की इस अभूतपूर्व सफलता पर संरक्षक शम्मी पुरी, पुष्पराज सिंह”गुन्ना”, भास्कर चतुर्वेदी, अमित सोनी, उपाध्यक्ष, अमित अवस्थी, योगेश शर्मा, मिथिलेश चतुर्वेदी, सुदीप निगम, आदित्य सिंह बघेल, समर सिंह बघेल, सह-सचिव आशुतोष पयासी, ऋचा भारती, डा. अनुराग पयासी, रामराज सिंह, डा.अमित पांडे, शांतिभूषण सोनी, आनंद द्विवेदी एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button