होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

MP काग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर पथराव! कांच टूटे,काले झंडे भी दिखाए,किसने किया हमला!

Congress Jitu Patwari News :रतलाम जिले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। शनिवार को जब वे ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Congress jitu patwari News

Congress Jitu Patwari News :रतलाम जिले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। शनिवार को जब वे कांग्रेस की ‘वोट अधिकार यात्रा’ में शामिल होने के लिए सैलाना जा रहे थे, तभी रास्ते में मांगरोल फंटा क्षेत्र में उनकी गाड़ी पर अचानक पथराव कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए कार को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

Congress jitu patwari News

हमले में गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन पटवारी की गाड़ी के शीशे टूट गए और वाहन को काफी नुकसान हुआ।

धाकड़ समाज का विरोध

जानकारी के अनुसार, विरोध धाकड़ समाज की ओर से किया गया। आरोप है कि कुछ दिन पहले जीतू पटवारी ने समाज को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसी बात से नाराज होकर बड़ी संख्या में समाज के लोग मांगरोल फंटा इलाके में जमा हुए और काले झंडे दिखाकर विरोध जताने लगे।शुरुआत में विरोध केवल नारेबाजी और काले झंडों तक सीमित था, लेकिन अचानक भीड़ में से कुछ लोगों ने गाड़ियों की ओर पत्थर फेंके। इसी दौरान पटवारी की कार का शीशा टूट गया। 

विवादित बयानों से घिरे पटवारी

यह पहला मौका नहीं है जब जीतू पटवारी किसी बयान को लेकर विवादों में फंसे हों। इससे पहले उन्होंने महिलाओं के शराब पीने को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ प्रदेशभर में महिलाओं ने मोर्चा खोला था और जगह-जगह उनके पुतले फूंके गए थे। अब धाकड़ समाज की नाराजगी ने एक बार फिर उन्हें राजनीतिक विवादों के केंद्र में ला दिया है।

पुलिस का दावा – “पथराव नहीं हुआ”

घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में पथराव की बात से इंकार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केवल काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया था और पथराव की पुष्टि नहीं हुई है।हालांकि, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि भीड़ ने सचमुच पथराव किया था और इसी वजह से पटवारी की कार का शीशा टूटा। पुलिस और स्थानीय लोगों के इन विरोधाभासी बयानों से घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

वोट अधिकार यात्रा पर छाया साया

कांग्रेस की ‘वोट अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य संगठन को मजबूती देना और जनता से सीधा जुड़ना है। पटवारी इसी कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए सैलाना पहुंचे थे। लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले हुई इस घटना ने माहौल को गरमा दिया है और प्रदेश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें