होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

“कमरे में कैद हूँ, बचाओ!” महिला का वीडियो वायरल होने से इंदौर में मची सनसनी, पुलिस जांच में सामने आई हकीकत

    इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के शांति निकेतन इलाके से एक महिला का सनसनीखेज वीडियो वायरल होने ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

 

 


इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के शांति निकेतन इलाके से एक महिला का सनसनीखेज वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में महिला अपने छोटे बच्चे के साथ कमरे में बंद होने और ससुराल वालों पर उसे मारने के लिए बाहर खड़े होने का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगा रही थी।

वायरल वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना गया कि उसका पति और सास डंडा लेकर कमरे के बाहर खड़े हैं, जिसकी वजह से वह बाहर नहीं निकल पा रही है। इस असहाय अपील वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर तत्काल ध्यान खींचा और पुलिस को हरकत में आना पड़ा।

PunjabKesari

पुलिस मौके पर पहुँची, सच कुछ और निकला

 

वीडियो के आधार पर लसूड़िया पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। महिला पुलिसकर्मियों ने महिला से बात करके दरवाजा खुलवाया और उससे पूछताछ की। हालांकि, मौके पर पुलिस को ऐसी कोई स्थिति नहीं मिली, जिसमें ससुराल वाले महिला को मारने के लिए बाहर खड़े हों।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि महिला ने खुद ही अपने आपको कमरे में बंद कर लिया था और पति के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।

 

पहले से चल रहे हैं कानूनी विवाद

 

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि महिला और उसके ससुराल वालों के बीच पहले से ही कानूनी विवाद चल रहा है। महिला पर लसूड़िया थाने में एक केस पहले से दर्ज है, जबकि महिला ने भी गाजियाबाद में अपने पति के खिलाफ एक मामला दर्ज करवा रखा है।

पुलिस अब पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि वायरल वीडियो के पीछे की वास्तविक परिस्थितियों और विवाद के कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक कलह और सोशल मीडिया पर भावनात्मक अपील वाले कंटेंट के वायरल होने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें