Video :सतना पुलिस ने जमकर उड़ाए रंग-गुलाल, अलबेले तांगे वाले और होली खेले रघुवीरा गाने पर थिरके पुलिसकर्मी, देखे वीडियो

Satna news
Photo credit by social media

सतना,मध्यप्रदेश।।सोमवार को सतना जिले में होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शहर में जगह, जगह पुलिस बल तैनात था, ताकि बेवजह विवाद न हो सके और यही कारण रहा की लोगों ने होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया।

Satna news
Photo credit by social media

मंगलवार को पुलिस की होली खेलने का समय था। सतना कोतवाली थाना परिसर में टीआई शंखधर द्विवेदी के साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर बैंड बाजे की धुन पर डांस किया और एक दूसरे को रंग लगाया।

https://www.instagram.com/reel/C4-Knw7LXDB/?igsh=MWkwazdqZGdveXJ2MQ==

उसके बाद पुलिस लाइन में जिले के सभी थानों के प्रभारियों के साथ एसपी आशुतोष गुप्ता की मौजूदगी में पुलिस के अधिकारी और जवानों ने होली खेली।

कोलगवां थाने में मनाई गई होली,देखे वीडियो

थाना कोलगवां में होली की धूम, सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को लगाया रंग, थाना प्रभारी सुदीप सोनी और उनकी टीम ने अलबेले तांगे वाले गाने पर जमकर लगाए ठुमके।

https://www.instagram.com/reel/C4-SE3gvJbX/?igsh=amIxZmR0eW1vMGFm

एसपी आशुतोष गुप्ता के साथ रंग खेलने पहुंचे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी।

https://www.instagram.com/reel/C4-KNfgLan1/?igsh=MTYzeHAwZDlsMHp0NQ==

सतना पुलिस लाइन में रंगा रंग मनाई गई होली, एसपी आशुतोष गुप्ता ने खिलाए मनोरंजक खेल। एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह, सीएसपी महेंद्र सिंह, शहर एवम ग्रामीण थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन का बल रहा मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here