Satna News Today :लोकसभा निर्वाचन 2024 में चौबीसों घंटे सूचनाओं और शिकायतों के आदान-प्रदान के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रुम गठित किया जाकर अधिकारियो-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार कंट्रोल रुम में एमपीडब्ल्यू चंद्रकांत पाठक की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक और सहायक ग्रेड-3 संतोष कुमार की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिये लगाई गई है।
लेकिन ड्यूटी आदेश जारी होने के बाद से अभी तक चंद्रकांत पाठक और संतोष कुमार द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई है। संबंधितों के इस कृत्य से कंट्रोल रुम का कार्य बाधित हुआ है। इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने दोनो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये 24 घंटे के अंदर समाधानकारक जवाब देने के निर्देश दिये हैं।
जारी नोटिस में कहा गया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण के कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। क्यों न मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1966 के नियम 10 के तहत आपको अनुपस्थित मानते हुये अनुपस्थित दिनांको का वेतन रोका जाये।