Satna News :कल्चरल फेस्टिवल में खूब थिरके छात्र, डांस के साथ मॉडलिंग का जलवा भी बिखेरा युवाओं ने

Satna times
Photo credit by social Media

सतना,मध्यप्रदेश।। श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स टेक्निकल विंग करही में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स तीन दिवसीय टेक्नोवेशन का भव्य तु आयोजन आज अपने दूसरे दिन आ को पहुंचा। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा गणेश भगवान के समक्ष के दीपप्रज्वलित कर की गई। सभी बर डिपार्टमेंट के छात्र छात्राओं ने डांसए में सिंगिंग एवं मॉडलिंग में अपने जौहर को दिखाए।

Satna news :कल्चरल फेस्टिवल में खूब थिरके छात्र
Photo credit by social Media

फार्मेसी डिपार्टमेंट से स्वाति की रैकवार ने देवा श्री गणेशा गाने में नृत्य के प्रस्तुत कर कार्यक्रम की दमदार त शुरुआत की। सिंगिंग में एमबीए दू डिपार्टमेंट से कमल गुप्ता प्रथम एवं के पॉलीटेकनिक डिपार्टमेंट से अनामिका न्ध मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहीं। मॉडलिंग व में मेल केटेगरी में प्रथम स्थान पर मैकेनिकल डिपार्टमेंट से आयुष रहे एवं त द्वितीय स्थान पर एमबीए डिपार्टमेंट से से पुष्पेंद्र रहे।

यहां देखे वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C6iY2dPIgiQ/?igsh=MTF0dGxydHU0OHNxdQ==

मॉडलिंग फीमेल केटेगरी में प्रथम स्थान पर एमबीए डिपार्टमेंट से को प्रियंका एवं द्वितीय स्थान पर एमबीए डिपार्टमेंट से चांदनी रहीं। सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमबीए डिपार्टमेंट से शिवांक सिंह बघेल रहे एवं द्वितीय स्थान पर डिप्लोमा फार्मेसी से स्वाति रैकवार रहीं। डुएट डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमबीए डिपार्टमेंट से शिवम कुशवाहा एवं प्रियंका कुशवाहा रहे वहीं द्वितीय स्थान पर एमबीए डिपार्टमेंट से खुशी कुशवाहा एवं खुशबू कुशवाहा रहीं। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीण्टेक डिपार्टमेंट रहा एवं द्वितीय स्थान पर पॉलीटेक्निक डिपार्टमेंट की टीम रही।

Satna times
Photo credit by social Media

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मिस टीन इंडिया मीनाक्षी सिंह एवं मशहूर कोरियोग्राफर इंडियाज़ बेस्ट डांसर फेम नेहा वर्मा मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्था के चेयरमैन शम्मी पुरी, जनपद पंचायत मझगवां सभापति श्रीमती कीर्ति सत्यभान सिंहए समाजसेविका राखी होतचंदानी एवं डॉ कमलेश पटेल मौजूद रहे। टेक्नोवेशन में श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर शाश्वत पुरी, टेक्निकल विंग डायरेक्टर अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडेमिक डायरेक्टर शुभी खरे, बीटेक प्रिंसिपल दीपेश निगम, पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल अभय मिश्रा, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ कौशलेश मिश्रा, सभी विभागध्यक्ष एवं समस्त स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here