मैहर,मध्यप्रदेश ।। पन्ना(panna) से कंटेनर में गौवंश (gauvansh)भरकर नागपुर के बूचड़खाने में ले जा रहे तस्कर पुलिस और बजरंग दल की घेराबंदी से घबराकर कंटेनर सड़क पर ही छोड़कर भाग निकले। घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे की है। तस्करों ने पहले तो पुलिस और बजरंग दल की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की। इस शान कोशिश में उन्होंने ओढकी टोल प्लाजा का गेट तक तोड़ दिया। पर इसके बाद भी जगर-जगह घेराबंदी देखकर वे कंटेनर(contener) बारी मोड के पास खड़ा कर भाग निकले।
मिली जानकारी इस कंटेनर में लगभग 46 गौवंश निकले, जिन्हें गौरा गांव स्थित गौशाला में भिजवा दिया गया। कंटेनर में गौवंश की तस्करी की सूचना बजरंग दल ने पुलिस को दी थी।गौ रक्षा प्रमुख बाबा श्याम त्रिपाठी के द्वारा कार्यकर्ताओ को सूचना दी गयी साथ ही कंटेनर का पीछा करते हुए कंटेनर को पकड़वाया गया।
पहली सूचना में पांच कंटेनरों में गौवंश ले जाए जाने की बात आई थी। पर पकड़ा एक ही कंटेनर जा सका। घेराबंदी में पुलिस और बजरंग दल (bajrangdal ) को ग्रामीणों ने भी साथ दिया। ट्रक नंबर के आधार पर चालक, मालिक व तस्करों की जांच की जा रही है।