Satna News :पुलिस अधीक्षक सतना , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. नागौद के मार्गदर्शन में थाना जसो पुलिस ने की कार्यवाही, पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 15/02/24 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गुंझिर पहाड में कल्ली पटेल के घर के पीछे खेत बाडी के पास कल्ली पटेल की किसी अज्ञात व्यक्ति नें सिर मे पत्थर पटक कर हत्या कर दी है जो मौके पर श्रीमान एसडीओपी महोदया श्रीमती विदिता डागर नागौद, FSL अधिकारी महोदय,सायबर सेल टीम उनि. रुपेन्द्र सिह जिला के डाग स्कार्ड व थाना प्रभारी रोहित यादव मौके पर पहुचे जिनके द्वारा घटना स्थल व शव की मौके पर जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई ।
मामला अंधे कत्ल एंव सनसनी खेज होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदया नागौद के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी जसो रोहित यादव के नेतृत्व मे सायबर एक्सपर्ट उप निरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत को सम्मलित करते हुए टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की तलास हेतु निर्देश किया गया । टीम के द्वारा घटना स्थल मे उपलब्ध भौतिक साक्ष्य ,म्रतिका के शव का निरीक्षण, घटना स्थल के आसपास मौजूद ग्राम वासियों से पूछताछ व संदेहियो के द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल के सायबर विशलेषण उपरांत संदेह होने पर घटना स्थल म्रतिका कल्ली पटेल की झोपडी के पास रहने वाले तिलकधारी यादव के भतीजे आशीष उर्फ रोहित यादव से पूछताछ की जिसने घटना दिनांक 14/02/24 को गाय भैंस को भूसा खिलाते वक्त म्रतिका को अपने घर से पीछे खेत की तरफ जाता हुआ देखना और चुपके से उसके पीछे जा कर अपनी काम वासना की पूर्ती हेतु कल्ली पटेल को जमीन पर पटक देना और विरोध करने पर सिर मे पत्थर पटक कर हत्या कर देना पाया गया ।
इसे भी पढ़े – Bhopal News :बीसीएम 7000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, बकाया राशि का भुगतान कराने के लिए आशा कार्यकर्ता से मांगी थी रिश्वत
जिस पर आज दिनांक 22/02/24 को आरोपी रोहित उर्फ आशीष यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया बाद जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया ।इसमे सराहनीय भूमिका निरीक्षक रोहित यादव ,उनि.के.एन मिश्रा,सउनि प्रहलाद कुशवाहा, सउनि एस.एल रावत, प्रआर अखिलेश्वर सिंह,संत कुमार ,आर.सतीष पटेल,राहुल द्विवेदी,रावेन्द्र रायकवार,पिंटू कुशवाहा, अजय,संजय, श्रवण शर्मा व थाना स्टाफ एवं सायबर टीम*- उनि. रुपेन्द्र राजपूत,सउनि दीपेश,प्रआऱ संदीप तिवारी,प्रआऱ रामभान तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।