Satna News: सतना में पटरी से उतरी मालगाड़ी

Satna news
Photo credit by social Media

MP News: सतना रेलवे स्टेशन के आड में मंगलवार के दोपहर मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

Satna news
Photo credit by social Media

सतना में पहले भी माल गाड़ियों के पहिए उतर चुके हैं ऐसी एक घटना 9 फरवरी 2018 को मालगाड़ी की 24 बोगियां पटरी से उतर गई थी ,लेकिन इस हादसे का कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई मुंबई हावड़ा अप लाइन और सतना रीवा ट्रैक पर इसका असर साफ देखा गया था

1 अक्टूबर 2018 को मैहर आउटर सतना से कटनी की तरफ जारी कोयला लोड मालगाड़ी के चार्ट में पटरी से होकर गए थे इसके बाद गाड़ी के दो डिब्बे पलट गए घटना के बाद पूरे स्टेशन में हड़कंप की स्थिति बन गई थी।

बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया था

23 अगस्त 2021 को सतना कटनी रेलखंड स्थित उचेहरा स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया था सतना से जबलपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी दोपहर लगरगवां और उचेहरा रेलवे स्टेशन के बीच अचानक दो हिस्सों में बट गई थी यह हादसा मालगाड़ी के केबलिंग टूटने के कारण हुआ था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here