होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Satna :Instagram दोस्ती के नाम पर लव-जिहाद! हिन्दू युवती से 4.05 लाख की ठगी, शादी व धर्म परिवर्तन का दबाव..

Satna News :मध्यप्रदेश के सतना जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ठगी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी सोहेल ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna news

Satna News :मध्यप्रदेश के सतना जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ठगी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी सोहेल को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह सनसनीखेज मामला उस समय सामने आया जब सतना निवासी युवती ने आरोपी की करतूत का खुलासा करते हुए थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी।

Satna news

पुलिस के मुताबिक अगस्त सितंबर 2023 में युवती की पहचान इंस्टाग्राम पर रील्स देखते-देखते जोधपुर (राजस्थान) निवासी सोहेल बैलिम उर्फ सोनू(sohel belim) पिता अब्दुल जब्बार से हुई थी। शुरुआती बातचीत के बाद आरोपी ने इमोशनल ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी और धीरे-धीरे फोन पे व पेटीएम के माध्यम से कई किस्तों में कुल 4 लाख 5 हजार रुपए ले लिए थे।

इस्लाम धर्म बनाने का बनाया दबाव

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सोहेल ने शुरुआत से ही अपने धर्म की बात छुपाई और बाद में कहा कि वह मुस्लिम है और इस्लाम धर्म मानता है। शादी की बात करते हुए उसने पीड़िता पर दबाव बनाया कि यदि वह उससे विवाह करना चाहती है तो उसे भी इस्लाम धर्म अपनाना होगा। जब पीड़िता ने इंकार किया तो आरोपी ने बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी।

साथी के साथ सतना सोना लेने पहुचा था सोहेल

इतना ही नहीं, आरोपी सोहेल ने पीड़िता से घर के जेवर की मांग भी करनी शुरू कर दी थी। जब स्थिति बिगड़ती गई तो पीड़िता ने साहस जुटाकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई और पुलिस को सूचना दी।इसके बाद शनिवार को अपने एक साथी के साथ सतना जेवर लेने पहुचा था।परिजनों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास लेकिन एक साथी फरार हो गया जबकि आरोपी सोहेल को लोगो ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया।

सलाखों के पीछे पहुचा सोहेल

शिकायत दर्ज होने के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर आरोपी सोहेल उर्फ सोनू बैलिम को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की धारा 318(2), 318(4), 78(2) एवं मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद केन्द्रीय जेल सतना में भेज दिया गया है।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें