लेख / विशेषहिंदी न्यूज

राजनैतिक गपशप :कोई दिल पर ना ले ….बुरा ना मानो होली है

 

लगभग सभी राजनैतिक दल गरीबो के हित की बात करते हैं

लेकिन चुनावो मे इस तबके के लोगों को टिकट नही देते है

शायद उन लोगों को इस बात का डर सताता होंगा
कि यदि गल्ति से कभी कोई गरीब आदमी सांसद अथवा विधायक बन गया तो गरीवों मे भी सांसद और विधायक बनने का जज्बा पैदा हो जायेगा और तब गरीब जनता के अमीर नेताओं का राजनैतिक भविष्य खतरे मे पड़ जायेगा।

Satna times

संभवतः इसीलिये राजनैतिक दल गरीबों के हित का राग तो अलापते रहते हैं
लेकिन टिकट देने से कतराते है

जाहिर है कि सियासत मे गरीब तबके की दखल रोकने के मकसद से ही

प्रमुख पार्टियों ने धन कुबेरो को ही टिकट देने का फैसला किया है ( उद्योग पति नवीन जिंदल को टिकट दिया है)

बहरहाल चलते चलाते राजनैतिक दलो की एक और कड़ुवी सच्चाई जान लीजिये

वह यह कि देश के नेताओं ने जनता की गरीबी भले ही दूर ना की हो मगर गरीब जनता ने क ई नेताओं को सांसद और विधायक बनाकर उनकी गरीबी जरूर दूर कर दी है

इसीलिये मै कहता हूं कि गरीबी दूर करने के लिये देशी उपाय अपनाईये और

नेता बन जाईये ….

अशोक शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button