होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

विदिशा पुस्तक मेले में कवयित्री प्राची मिश्रा का काव्य पाठ, श्रोताओं ने तालियों से किया स्वागत”

Satna News :रवींद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में आयोजित पुस्तक मेले के छठवें दिन साहित्य और काव्य रसिकों के लिए एक खास अवसर ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

विदिशा पुस्तक मेले में कवयित्री प्राची मिश्रा का काव्य पाठ, श्रोताओं ने तालियों से किया स्वागत"

Satna News :रवींद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में आयोजित पुस्तक मेले के छठवें दिन साहित्य और काव्य रसिकों के लिए एक खास अवसर रहा। यहां “एकल काव्य पाठ” का आयोजन हुआ, जिसमें सतना (मध्यप्रदेश) से विशेष आमंत्रण पर आईं चर्चित एवं लोकप्रिय कवयित्री श्रीमती प्राची मिश्रा ने अपनी कविताओं और गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विदिशा पुस्तक मेले में कवयित्री प्राची मिश्रा का काव्य पाठ, श्रोताओं ने तालियों से किया स्वागत"

कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के संपादक डॉ. ललित किशोर मंडोरा ने परंपरा अनुसार कवयित्री को पुस्तकों का उपहार भेंट कर सम्मानित किया। काव्य पाठ के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा और दर्शकों ने प्राची मिश्रा की रचनाओं की सराहना की।

इसे भी पढ़े – चित्रकूट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर

काव्य पाठ के बाद पाठकों से संवाद करते हुए प्राची मिश्रा ने विदिशा शहर में पठन-पाठन का माहौल तैयार करने के इस प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को पाठ्यक्रम से परे पुस्तकों से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय और प्रेरणादायी हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी, छात्र-छात्राएं और विदिशा शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें