गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Oneplus Smart Phone :Oneplus ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन POCO X6 Neo, जानें इसके शानदार फीचर्स

POCO X6 Neo : इस फोन की काफी डिमांड है. दोस्त इसकी बेहद कम कीमत का फायदा उठाने के लिए काफी उत्सुक हैं। इस फोन के फीचर्स देखकर लोग हैरान हैं. इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए लोग तरह-तरह के प्लान बनाते हैं।

POCO X6 Neo
Photo credit by Google

POCO X6 Neo के शानदार फीचर्स

यूट्यूब पर पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक, POCO X6 Neo 5G फोन 6.67 इंच FSD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 93.3% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा। इतना ही नहीं, डिस्प्ले में 100% DCI P3 कलर गैमट और 1920 pwm डिमिंग तकनीक भी होगी। इसके अलावा, डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा संरक्षित होगा। वीडियो में कहा गया है कि डिवाइस एक शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। यह प्रोसेसर 6 नैनोमीटर प्रोसेस पर काम करता है और गेमिंग और अन्य ऑपरेशन के लिए बेहतरीन बताया जाता है। POCO X6 Neo 5G में डेटा स्टोरेज के लिए दो स्टोरेज विकल्प होंगे। जिसमें 8GB रैम + 128GB बेस मॉडल और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज टॉप वेरिएंट शामिल होगा। इसके साथ ही फोन में 12GB तक एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट भी होगा। जिसकी मदद से यूजर्स 24 जीबी तक रैम का इस्तेमाल कर पाएंगे।

शक्तिशाली Battery और Camera quality

फोटोग्राफी के लिए POCO X6 Neo में 108 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होने की पुष्टि हुई है। इस प्राइमरी लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगाया जाएगा। वहीं, जो यूजर्स सेल्फी लेना चाहते हैं उनके लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। पावर बैकअप के लिए Poco X6 Neo स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होने की पुष्टि वीडियो में की गई है। वहीं चार्जिंग के लिए ब्रांड 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक उपलब्ध कराएगा। बताया जा रहा है कि फोन पूरे दिन आराम से चलता है और जल्दी चार्ज भी हो जाता है।

कीमत जानें – know price

फीचर्स के मामले में POCO की बात करें तो इसकी कीमत ₹16,000 है, आप इसे EMI बैंक ऑफर पर आसानी से खरीद सकते हैं, इस शानदार स्मार्टफोन को आज ही घर लाएं और अपनी शान बढ़ाएं।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button