100W फ़ास्ट चार्जर के साथ iPhone को पछाड़ने आ गया OnePlus 11 का अमेजिंग कैमरा क्वालिटी वाला फ़ोन

OnePlus 11R 5G smartphone
OnePlus 11R 5G smartphone

आये दिन भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक smartphone पेश किये जा रहे जिसमे आपको धासू कैमरा क्वालिटी और फीचर्स भी दिखाई देंगे। ऐसे में अगर आप भी एक शानदार और दमदार प्रदर्शन, डिस्प्ले, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी वाले smartphone की तलाश कर रहे हो तो आज आपके लिए लेकर आये है एक धासू 5g phone जिसका नाम OnePlus 11R है।100W फ़ास्ट चार्जर के साथ iPhone का धंदा बंद कराने आ गया OnePlus का अमेजिंग कैमरा क्वालिटी वाला फ़ोन।

OnePlus 11R 5G smartphone
OnePlus 11R 5G smartphone

OnePlus 11R 5G smartphone specifications

OnePlus 11R phone  में आपको 6.7-इंच FHD+ (1080 x 2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले भी दिया जायेगा। जो 120 Hz रिफ्रेश रेट पर काम भी करेगा। अब ये smartphone में शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 वाला धाकड़ प्रोसेसर भी दिया जायेगा। जिसके मुताबित अब ये smartphone Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करेगा।

OnePlus 11R smartphone camera quality

OnePlus 11R phone में आपको 50 मेगापिक्सेल Sony IMX766 मुख्य कैमरा (f/1.8 अपर्चर) के साथ में 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा (f/2.4 अपर्चर) दिया जायेगा। जिसमे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सेल Sony IMX471 फ्रंट कैमरा (f/2.4 अपर्चर) दिया गया है।

OnePlus 11R smartphone Battery

OnePlus 11R phone में आपको 5000mAh बैटरी दी भी मिलेंगी। जिसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 100W SuperVOOC सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। अब ये phone में कुछ ही टाइम में चार्ज भी हो जाता है। जिसमे आपको USB Type-C पोर्ट भी दिखाई देगा। OnePlus 11R smartphone में फीचर्स के तौर पर 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS, स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos सपोर्ट भी करेगा।100W फ़ास्ट चार्जर के साथ iPhone का धंदा बंद कराने आ गया OnePlus का अमेजिंग कैमरा क्वालिटी वाला फ़ोन।

OnePlus 11R smartphone price

OnePlus 11R smartphone के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की की रेंज 39,999 रुपये, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की रेंज 44,999 रुपये और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की रेंज 49,999 रुपये बताई जा रही है। जिसमे आपको दो कलर ऑप्शन गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक भी दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here