Nissan मोटर्स अपनी शानदार माइलेज वाली कार के लिए काफी मशहूर है जिसकी छोटी सी कार को लोग खूब पसंद कर रहे है जिसका नाम Nissan Magnite है। इसी को देखते हुए Nissan Magnite को कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही कम कीमत के साथ लॉन्च किया है, आइए निसान मैग्नेट के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी।
Nissan Magnite कार के दमदार फीचर्स
अगर हम Nissan Magnite कार के दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में बताये तो इसमें आपको वाहन डायनेमिक कंट्रोल (वीडीसी), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (एचबीए) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस, एबीएस इन वेरिएंट ऑफ निसान मैग्नेट, 2, 2 एयरबैग, एंटी-रोल बार, हिल स्टार्ट असिस्ट, केलेस एंट्री, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरज इन रेंज-टॉपिंग वेरिएंट, 360-डिग्री कैमरा, एंटी-थेफ्ट अलार्म, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग अनलॉक जैसे सुरक्षित सुविधाएं दी जाती है।
Nissan Magnite दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ
Nissan Magnite कार में दिए जाने वाले इंजन के बारे में बताये तो इसमें आपको दो अलग -अलग इंजन विकल्प निसान मैग्नेट में दिए जा रहे हैं। जिसमें पहले 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को देखा जा सकता है। यह इंजन 72 पीएस पावर और 96 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसके साथ ही, निसान मैग्नेट कार में दूसरा इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन में देखा जा सकता है। इस इंजन को 100 पीएस पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट में सक्षम है।
जानिए कितनी है Nissan Magnite कार की एक्स शोरूम कीमत
Nissan Magnite की कीमत के बारे में बताये तो कीमत निसान मैग्नेट कार का पूर्व -शॉवरूम मूल्य 5,99,900 रुपये से शुरू होता है। जो सड़क की कीमत पर लगभग 8 से 9 लाख रुपये में आ सकता है।