होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

MP Train Time Table Update 2025 : मध्यप्रदेश से गुजरने वाली 17 से ज्यादा ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव

MP Bhopal News :मध्यप्रदेश से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों के शेड्यूल में मध्य रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है। रेलवे की ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Train Update :मध्यप्रदेश से गुजरने वाली 17 से ज्यादा ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव

MP Bhopal News :मध्यप्रदेश से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों के शेड्यूल में मध्य रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि 26 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक कई ट्रेनों का ठहराव बदला गया है, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, तो वहीं कुछ ट्रेनें नए स्टेशनों से रवाना होंगी। यहां तक कि एक ट्रेन को पूरी तरह रद्द भी कर दिया गया है।

Train Update :मध्यप्रदेश से गुजरने वाली 17 से ज्यादा ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव

रेलवे ने इन बदलावों की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जारी की है।

यहां तक चलेंगी ये ट्रेनें 

  • 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस – 26 अगस्त को सांगर तक ही जाएगी।
  • 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस – 27 अगस्त को नई दिल्ली तक सीमित।
  • 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस – 27 अगस्त को नई दिल्ली तक।
  •  11077 पुणे-जम्मू तवी – 25 अगस्त को अंबाला कैंट तक।
  •  12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा – 26 अगस्त को नई दिल्ली तक।
  • 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा – 25 अगस्त को विजयपुर जम्मू तक।
  •  12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा – 25 अगस्त को छन अरोरियन तक।
  •  11077 पुणे-जम्मू तवी – 25 अगस्त को नई दिल्ली तक।
  • 11449 जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा – 26 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन तक।
  •  22941 इंदौर-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस – 25 अगस्त को जालंधर कैंट तक।
  • 16031 पुरटची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा – 24 अगस्त को मनवाल तक।

यहां से शुरू होंगी ये ट्रेनें

  • 11450 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर – 27 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी।
  • 11078 जम्मू तवी-पुणे जंक्शन – 27 अगस्त को अंबाला कैंट से शुरू होगी।
  •  22942 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-इंदौर जंक्शन – 27 अगस्त को जालंधर कैंट से चलेगी।

आंशिक रूप से रद्द रहेगी यह ट्रेन

  • 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अम्बेडकर नगर महू मालवा एक्सप्रेस – 28 अगस्त को यह ट्रेन केवल नई दिल्ली से महू तक चलेगी।

पूरी तरह रद्द

  • 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस – 28 अगस्त को बिल्कुल भी नहीं चलेगी।

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले IRCTC की वेबसाइट, ऐप और हेल्पलाइन नंबर पर ट्रेनों की नवीनतम जानकारी जरूर चेक कर लें। यह बदलाव केवल 24 से 28 अगस्त 2025 के बीच लागू रहेंगे।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें