होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

MP Police Bharti 2025: 7500 पदों पर 10 लाख आवेदन! MBA-PHD तक बैठे सिपाही बनने की कतार में!

MP POLICE BHARTI 2025 :मध्यप्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 (MP Police Bharti 2025) के लिए युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Mp police bharti

MP POLICE BHARTI 2025 :मध्यप्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 (MP Police Bharti 2025) के लिए युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। 7500 पदों के लिए अब तक 9 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, और विशेषज्ञों का अनुमान है कि अंतिम तिथि तक यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस बार सिर्फ हाई स्कूल पास ही नहीं, बल्कि एमबीए, एमटेक और पीएचडी डिग्रीधारी भी सिपाही बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं।

Mp police bharti

डिग्री पर नहीं, वर्दी पर भरोसा

कई अभ्यर्थियों का कहना है कि वे “खाकी वर्दी के शौक” में सिपाही बनना चाहते हैं। वहीं, शिक्षा जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि युवाओं में बेरोजगारी और अस्थिर प्राइवेट सेक्टर नौकरियों के चलते सरकारी नौकरी की सुरक्षा अब सबसे बड़ा आकर्षण बन चुकी है।एमबीए, बीटेक, एमटेक और पीएचडी डिग्रीधारी भी अब स्थायी सरकारी पद की तलाश में हैं।

कब होगी परीक्षा

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने आवेदन की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी है।
अब उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।पहले परीक्षा 30 अक्टूबर से प्रस्तावित थी, लेकिन अब तारीख बढ़ने के कारण इसके नवंबर में आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है।

परीक्षा कहाँ होगी

भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। इसके लिए प्रदेश के 11 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं —
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन।

बढ़ा आवेदन, बढ़ी उम्मीदें

ESB के मुताबिक, आवेदन की तिथि बढ़ने से करीब 1 लाख अतिरिक्त आवेदन आने की संभावना है।
कोचिंग संस्थाओं का दावा है कि परीक्षा में 10 लाख तक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि सरकारी नौकरी के प्रति युवाओं का झुकाव लगातार बढ़ रहा है, भले ही उनकी शैक्षणिक योग्यता कितनी भी ऊँची क्यों न हो।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें