Mirzapur Season 3 :मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 जुलाई के महीने में 5 तारीख को रिलीज होने वाली है, जिसका आज 20 जून दिन गुरुवार को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. बता दे मिर्जापुर का दूसरा सीज़न 22 अक्टूबर 2020 को आया था इसके बाद करीब 4 वर्षों के बाद मिर्जापुर का अंगला सीजन आने वाला है.
ट्रेलर देखकर पता लग रहा है कि इस सीजन में गद्दी की लड़ाई जोरदार होने वाली है, गुड्डू भैया मिर्जापुर में राज करने वाले हैं वही कालीन भैया और शरद शुक्ला मिलकर मिर्जापुर की गद्दी को वापस लेने लड़ाई लड़ने वाले है, इस सीजन हमें कुछ नए किरदार भी देखने को मिलने वाले है, दर्शक मिर्जापुर सीरीज की जान मुन्ना भैया को जरूर मिस करने वाले हैं,
कुल मिलाकर ट्रेलर देखने के बाद यह पता लग रहा है की तीसरे सीजन मे माहौल गद्दी और बदला का रहेगा. साथ ही यह भी पता लग रहा है की इतने इंतजार के बाद सीजन मजेदार और मनोरंजक जरुर होगा.दर्शक प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर जाकर ट्रेलर देख सकते हैं.